
Rajasthan News: धौलपुर जिले के सदर थाना इलाके के विश्नौदा गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी सुरेश सांखला सदर थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। शवों को शवगृह में रखवा दिया है। आज शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आगरा से आठ लोग करौली जिले में कैलादेवी माता के दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी बाड़ी रोड पर विश्नौदा गांव के पास स्विफ्ट कार और ट्रक में भीषण भिड़ंत हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से कार के अंदर फंसे हुए लोगों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया।
सीओ सुरेश सांखला ने बताया जिला अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात चिकित्सकों ने विमला शर्मा , सुमन खटीक, आशु खटीक एवं कमलेश उर्फ गुड्डू चौहान ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में घायल नंदिनी शर्मा, आर्य शर्मा, कनिका शर्मा एवं आयुष सिन्हा की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार देकर आगरा रेफर कर दिया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CG Accident: तेज रफ़्तार बाइक और स्कूटी की जबरदस्त भिड़ंत, 2 युवकों की मौके पर मौत, दो की हालत गंभीर
- विदेशों में भी छाया Shree Ganesha Gulal: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने Volcano Cylinder से उड़ाए रंग, देखें VIDEO
- होली के रंग में रंगे मंत्री ओपी चौधरी, पत्नी अदिति के साथ जमकर थिरके, देखें वायरल VIDEO
- सचिन तेंदुलकर ने Shree Ganesha Disney Herbal Gulal से खेली होली, रंगों में सराबोर दिखे दिग्गज खिलाड़ी, देखें VIDEO
- शाहजहांपुर में होली जुलूस में उपद्रव: युवकों ने फेंके पत्थर, पुलिस ने किया लाठीचार्ज