Rajasthan News: धौलपुर जिले के सदर थाना इलाके के विश्नौदा गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी सुरेश सांखला सदर थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। शवों को शवगृह में रखवा दिया है। आज शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आगरा से आठ लोग करौली जिले में कैलादेवी माता के दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी बाड़ी रोड पर विश्नौदा गांव के पास स्विफ्ट कार और ट्रक में भीषण भिड़ंत हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से कार के अंदर फंसे हुए लोगों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया।
सीओ सुरेश सांखला ने बताया जिला अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात चिकित्सकों ने विमला शर्मा , सुमन खटीक, आशु खटीक एवं कमलेश उर्फ गुड्डू चौहान ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में घायल नंदिनी शर्मा, आर्य शर्मा, कनिका शर्मा एवं आयुष सिन्हा की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार देकर आगरा रेफर कर दिया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Vastu Tips: वास्तु के अनुसार इन चीजों को अपने ऑफिस टेबल पर रखें, मिलेगी तरक्की
- हादसा, हिंसा और खूनी खेलः 2 बाइकों के बाद आपस में भिड़े 2 समुदाय के लोग, चाकूबाजी कर किया पथराव, CEO, कोतवाल और 1 युवक घायल
- ग्वालियर में फिर हुआ ‘बापू’ के हत्यारे का महिमामंडन, हिन्दू महासभा ने नाथूराम गोडसे का मनाया बलिदान दिवस
- मुजफ्फरपुर के सोनारपट्टी में DRI टीम की छापेमारी से मचा हड़कंप, भारी मात्रा में गोल्ड और कैश बरामद
- BIG BREAKING: भूकंप के झटकों से थर्राया गुजरात, कांप उठे लोग, रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई तीव्रता