Rajasthan News: राजस्थान में 10 दिसंबर को पहली बार प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025 को आयोजित होने जा रहा है. जयपुर के JECC में होने वाला यह कार्यक्रम दुनियाभर में बसे प्रवासी राजस्थानियों को राज्य की विकास यात्रा, निवेश संभावनाओं और सांस्कृतिक पहचान से जोड़ने का बड़ा प्रयास है. पूरा आयोजन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अगुवाई में होने जा रहा है.

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के संबोधन से होगी. मंच पर राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहेंगे. इसी सत्र में ‘प्रगति पथ’ प्रदर्शनी दिखाई जाएगी, जिसमें वर्तमान सरकार के कार्यकाल की प्रमुख विकास यात्राओं को एक साथ पेश किया जाएगा.
इस आयोजन में देश के बड़े उद्योगपतियों और कॉर्पोरेट लीडर्स की उपस्थिति इसे और महत्वपूर्ण बनाती है. अनिल अग्रवाल (वेदांता), अजय पीरामल (पीरामल ग्रुप) और प्रवीर सिन्हा (सीईओ और एमडी, टाटा पावर) जैसे नाम यहां निवेश माहौल, औद्योगिक सुधार और भविष्य की संभावनाओं पर अपने विचार रखेंगे.
कार्यक्रम के दौरान एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश प्रस्तावों की ग्राउंडब्रेकिंग रिपोर्ट भी पेश किए जाने की संभावना है. यदि ऐसा होता है, तो राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के बाद धरातल पर उतरी परियोजनाओं का कुल मूल्य करीब आठ लाख करोड़ रुपये पहुंच जाएगा. इसी मौके पर Commitment in Action कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी तय है.
रिन्यूएबल एनर्जी, पर्यटन, शिक्षा, उद्योग, स्वास्थ्य, जल संसाधन और खनन पर चर्चा होगी. कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल सुबह 11 बजे उद्घाटन से शुरू होगा. एक ओपन हाउस/राउंडटेबल सत्र रखा गया है जहां प्रवासी राजस्थानियों और सरकार के बीच सीधी बातचीत होगी. वहीं, विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धियां हासिल करने वाले प्रवासी राजस्थानियों को ‘प्रवासी राजस्थानी सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा.
कार्यक्रम का समापन राजस्थान के मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास के संबोधन से होगा. इसके बाद घूमर, कालबेलिया और आधुनिक फ्यूजन प्रस्तुतियां भी होंगी.
पढ़ें ये खबरें
- CG Police Constable Result : रायपुर रेंज के आरक्षक भर्ती का परिणाम घोषित, जीडी, चालक और ट्रेड टेलर पदों पर कुल 557 अभ्यर्थी चयनित, देखिये पूरी लिस्ट …
- ये प्यार नहीं, हवस है! इश्क के जाल में फंसाकर युवक ने कई बार किया रेप, फिर हुआ कुछ ऐसा कि लड़की ने कर दिया केस
- नालंदा में बुलडोजर एक्शन से पहले भारी बवाल, दुकानदारों ने ईंट-पत्थर चलाकर निगम कर्मियों को खदेड़ा, 10 दिसंबर की डेडलाइन से बढ़ा तनाव
- मऊगंज जनपद में 70 लाख का घोटाला! 49 लाख की जांच में 31 लाख की अनियमितता, दोषी पाए गए CEO के निलंबन की फाइल रीवा कमिश्नर कार्यालय में खा रही धूल
- सिक्योरिटी ऑफिसर को CBI डायरेक्टर, कार्यकर्ता को UPSC का चेयरमैन… संसद में निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर किया पलटवार, बताया कांग्रेस सरकार में कैसे हुआ था मलाईदार विभागों का बंटवारा


