![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan News: विधानसभा चुनाव के बाद एकबार फिर से पुरानी पेंशन स्कीम चर्चा में है। चुनावों से पहले जहां कांग्रेस ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने का वादा किया था वहीं बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में ऐसी कोई घोषणा नहीं की थी। ताजा जानकारी के मुताबिक पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा ने विधानसभा में 22 जनवरी को ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर सवाल लगाया है जहां उसी दिन राज्य की डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी सदन में इस पर जवाब देंगी।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/12/Diyakumari-1024x601.jpg)
अब दीया कुमारी के जवाब से ही तय होगा कि इस योजना का क्या होगा। मालूम हो कि भजनलाल सरकार ने गहलोत सरकार की कई योजनाओं के नाम बदलने के साथ ही समीक्षा करने के संकेत दिए हैं। बता दें कि तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनावों से पहले 2022-23 का बजट पेश करते हुए ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने का ऐलान किया था।
बता दें कि आरबीआई ने एक रिपोर्ट में ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर चिंता जाहिर की थी और कहा था कि राज्यों में पुरानी पेंशन योजना को लागू करने से वित्त पर भारी बोझ पड़ेगा। ऐसे में सभई को इंतजार 22 जनवरी का है क्योंकि इस दिन के लिए ही यह सवाल सूचीबद्ध हुआ है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- वापस जाएगीं बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना! प्रत्यर्पण पर राज्यसभा में विदेश मंत्रालय ने दिया जवाब
- डोंगरगढ़ में हुआ 32वां अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन: CM विष्णुदेव साय ने कहा- विश्व शांति के लिए बुद्ध के संदेश प्रासंगिक
- जीवाजी यूनिवर्सिटी फर्जीवाड़ा मामला: कार्रवाई नहीं होने से नाराज डॉ. अरुण शर्मा ने गांधी जी की प्रतिमा को सौंपा ज्ञापन, कांग्रेस विधायक ने भी खोला मोर्चा
- Dev Darshan : महाशिवरात्रि पर जरूर करें इस प्रसिद्ध मंदिर के दर्शन, मनोकामना पूरी करने दूर-दूर से पहुंचते हैं श्रद्धालु
- ‘मुझे नौलखा मंगवा दे रे ओ सैया दीवाने…’, सरस्वती पूजन के दौरान सरकारी शिक्षिका ने फिल्मी गाने पर किया अमर्यादित डांस, Video वायरल