Rajasthan News: अनोखी शादी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहते हैं. ऐसे में एक शादी की वीडियो फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. वीडियो के वायरल होने का कारण शादी में दूल्हे के गले में पहनाई गई माला है. दूल्हे ने 51 लाख रुपये के नोटों की माला पहनी हुई है. माला की लम्बाई इतनी बड़ी है कि दूल्हे को छत पर खड़ा होना पड़ा.

बताया जा रहा है कि वायरल हो रहा यह वीडियो कामां मेवात क्षेत्र का है. ठगी के लिए कुख्यात मेवात की शादियों में पहनाई जाने वाली नोटों की मालाएं लम्बी होती जा रही हैं. पिछले दिनों एक शादी में दूल्हे के रिश्तेदारों ने दूल्हे को 51 लाख रुपये की माला पहनाई. पूरा मामला डीग जिले के कामां उपखण्ड के गांव नगला कुलवाना का है, जहां पर साजिद नाम के युवक की शादी में यह माला पहनाई गई.

दूल्हा बेहद सामान्य परिवार से है और उसका परिवार मजदूरी कर जीवन यापन करता है. शादी में आए रिश्तदारों ने दूल्हे को माला पहनाने के लिए लकड़ी की सीढ़ियों से छत पर चढ़ाकर 500-500 के 51 लाख रुपये के नोटों की माला पहनाई. माला को पकड़ने के लिए दूल्हे के साथ एक अन्य युवक को भी खड़ा किया गया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें