
Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में गुरुवार (6 मार्च) को प्रश्नकाल के दौरान प्रदेश में बढ़ते नशे और मादक पदार्थों की तस्करी का मुद्दा जोरशोर से उठा। विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने सदन में पुलिस और तस्करों के गठजोड़ का आरोप लगाते हुए कहा कि यह गंभीर मामला है और सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए।

पुलिस गठजोड़ पर कोई जानकारी नहीं
इस मुद्दे पर जवाब देते हुए गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि राज्य सरकार नशे के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि 404 मामलों में 894 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 354 मामलों में चालान अदालत में पेश किए गए हैं
हालांकि, पुलिस-तस्कर गठजोड़ को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार के पास इस तरह की कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। लेकिन अगर ऐसी शिकायत मिलती है, तो दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नशा मुक्ति के लिए सरकार के प्रयास
गृह राज्य मंत्री ने बताया कि सरकार ने युवाओं में बढ़ती नशे की लत को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाए हैं। समाज में जागरूकता फैलाने के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। अपराधियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। नशा तस्करों की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। नशा मुक्ति केंद्रों की स्थापना की जा रही है
नशे के कारण अपराध बढ़ रहे हैं
इस दौरान विधायक अमित चाचाण ने कहा कि नशे के कारण समाज में अपराध बढ़ रहे हैं। चोरी, डकैती जैसी घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है। उन्होंने सरकार से नशे के सप्लायरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने की मांग की।
सरकार ने दिए सख्त कार्रवाई के संकेत
गृह राज्य मंत्री ने कहा कि राजस्थान में अपराधों पर सरकार पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने आश्वासन दिया कि विशेष अभियान चलाकर नशा सप्लायरों पर शिकंजा कसा जाएगा। दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।
पढ़ें ये खबरें
- 2 शिक्षक समेत तीन पर गिरी निलंबन की गाज: केंद्राध्यक्ष और उप केंद्राध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस, ये रही वजह
- बड़ी खबर: ASI पवन रघुवंशी पुलिस हिरासत से फरार, ठगी के आरोपी को बचाने के लिए ली थी रिश्वत
- होली से पहले सभी सुविधाएं सुनिश्चित कराएं, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सचिव ने चिकित्साधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- अपने तैनाती स्थल पर रहे, नहीं तो
- किराया वसूलने के नाम पर बदमाशों ने बस स्टैंड के मालिक को मारी गोली, दिनदहाड़े हुई गोलीबारी से इलाके में मचा हड़कंप
- Apple Cider Vinegar for Weight Loss: क्या एप्पल साइडर सिरका सच में वजन कम करने में मदद करता है? जानें इधर…