Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ के सरदारजी का खेड़ा गांव में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई. देर रात एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने चोरी-छिपे उसके घर में घुसा, लेकिन यह रोमांस (romance) उसे महंगा पड़ गया. विवाहिता के परिजनों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति (compromising position) में देख लिया, जिसके बाद हंगामा मच गया.

भागने के लिए पहने प्रेमिका के कपड़े, ग्रामीणों ने पकड़ा
जब घरवालों की नींद खुली, तो उन्होंने युवक को रंगे हाथों पकड़ने की कोशिश की. खुद को बचाने के लिए युवक ने आनन-फानन में प्रेमिका के ही कपड़े पहन लिए और भागने की कोशिश की. लेकिन ग्रामीणों ने उसे महिला के वेश में जाते हुए देख लिया और पहचान कर पकड़ लिया. गुस्साए लोगों ने उसकी जमकर पिटाई (beating) की और गुस्से में आकर उसके हाथ-पैर बांधकर सिर के बाल काट दिए.
पुलिस को सौंपा, पर केस दर्ज नहीं
घटना की सूचना पाकर मांडलगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उसे शांति भंग (breach of peace) के आरोप में गिरफ्तार किया, लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि न तो महिला के परिवार ने और न ही युवक ने कोई मामला (case) दर्ज कराया.
वायरल वीडियो की हो रही जांच
हालांकि, घटना का एक वीडियो (video) सोशल मीडिया पर वायरल (viral) हो गया है, जिसमें कुछ लोग युवक को पीटते और उस पर चिल्लाते नजर आ रहे हैं. पुलिस का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है, और इसमें दिख रहे लोगों से पूछताछ (investigation) होगी.
शादीशुदा महिला से था प्रेम संबंध
पुलिस पूछताछ में पता चला कि युवक महुआ गांव का रहने वाला है. उसका सरदारजी का खेड़ा गांव की एक विवाहित महिला से प्रेम संबंध (love affair) था. रात के अंधेरे में वह चोरी-छिपे (secretly) प्रेमिका से मिलने आया था, लेकिन परिजनों और ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया, जिसके बाद यह पूरा मामला हुआ.
पढ़ें ये खबरें
- छत्तीसगढ़िया स्वाद से महक उठा केवड़िया : गुजरात में छत्तीसगढ़ के पर्यटन और संस्कृति की गूंज, मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के स्टॉल का किया अवलोकन
- प्रस्तावित शराब दुकान का विरोध, हाथों में तख्तियां लेकर बच्चों ने भी किया प्रदर्शन, कहा- हमें शराब नहीं शिक्षा दो, हमारे भविष्य को सुरक्षित करने का भिक्षा दो…
- हम PM ताकाइची की गंदी गर्दन काट देंगे… ताइवान को लेकर चीन की जापान को खुली धमकी ; जापान में हड़कंप
- Bihar Exit Poll Result 2025 LIVE: एनडीए की सरकार बनने के संकेत, एग्जिट पोल में महागठबंधन को झटका
- IIT में पढ़ रहे छात्र की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

