Rajasthan News: रेलवे ने ट्रेन संचालन का नया टाइम टेबल जारी किया है। यह एक जनवरी से लागू होगा। कोटा से चलने वाली ट्रेनों के समय में भी पांच मिनट से लेकर एक घंटे तक का अंतर आ रहा है। समय में सबसे अधिक बदलाव कोटा-मंदसौर ट्रेन में है। यह ट्रेन वर्तमान समय से एक घंटे बाद चला करेगी।

गाड़ी संख्या व आने-जाने का संशोधित समय
- 19815: मंदसौर के लिए ट्रेन कोटा से सुबह 4.45 बजे चलती है। एक जनवरी से 5.45 बजे चलेगी। सुबह 10 बजे के स्थान पर 11 बजे मंदसौर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी दोपहर 12.05 बजे चलकर शाम 5.15 बजे आएगी।
- 61624 : चौमहला पैसेंजर ट्रेन कोटा से सुबह 5.45 बजे के स्थान पर एक जनवरी से 5.40 बजे चला करेगी।
- 19822: असरवा के लिए ट्रेन कोटा से शाम 6.45 के स्थान पर 6.55 बजे चलेगी।
- 19811: कोटा से इटावा के लिए गाड़ी रात 12.20 बजे चला करेगी। अभी 12.10 बजे चलती है।
- 22983: इंदौर ट्रेन सुबह 6.30 की बजाय 6.35 बजे चलेगी। वापसी में रात 11.20 बजे आएगी।
- 59837: अकलेरा से दिन में 1.45 बजे के स्थान पर एक जनवरी से 1.40 बजे आएगी।
- 61615: नागदा पैसेंजर शाम 7 बजे के स्थान पर एक जनवरी से यह गाड़ी 7.5 बजे कोटा पहुंचा करेगी।
- 19819 बड़ौदा पार्सल ट्रेन कोटा स्टेशन पर रात 9.30 बजे के स्थान पर 9.25 बजे आया करेगी।
पढ़ें ये खबरें
- इस गोल्ड बॉन्ड के निवेशकों की चमकी किस्मत, मैच्योरिटी पर मिला 380% का रिटर्न
- राशिद खान का 7 साल पुराना रिकॉर्ड महारिकॉर्ड हुआ ध्वस्त: ये खिलाड़ी बना एक साल में सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाला गेंदबाज
- जहरीले कफ सिरप कांड में 11वीं गिरफ्तारी: मेडिकल संचालक को गिरफ्तार कर भेजा जेल, मासूम की हुई थी मौत
- ‘युवा खेलेगा तभी देश खिलेगा…’, CM योगी का बड़ा बयान, कहा- खेलकूद व योग क्रियाओं के माध्यम से ही सफलताओं का मार्ग प्राप्त होता है
- पटना में असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती पर बवाल, मेरिट की अनदेखी का अभ्यर्थियों ने लगाया आरोप, किया प्रदर्शन


