Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को विधायक कालीचरण सराफ ने जयपुर सेंट्रल जेल के स्थानांतरण का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सत्रों से यह मामला प्रक्रियाधीन बताया जा रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। सराफ ने सरकार से यह स्पष्ट करने की मांग की कि जेल का स्थानांतरण कब तक होगा?

1751 कैदी बंद, क्षमता से अधिक दबाव
इस पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने जवाब देते हुए बताया कि जयपुर सेंट्रल जेल की क्षमता 1170 कैदियों की है, लेकिन वर्तमान में वहां 1751 कैदी बंद हैं। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त कैदियों को अन्य जेलों में स्थानांतरित किया जाता है। मंत्री ने कहा कि हाईकोर्ट के निर्देशों की समीक्षा कर इस पर जल्द निर्णय लिया जाएगा।
ठिकरिया में प्रस्तावित जमीन
मंत्री ने बताया कि 2022-23 के बजट में भी जयपुर सेंट्रल जेल के स्थानांतरण का प्रस्ताव शामिल था। ठिकरिया में 170 बीघा जमीन चिन्हित की गई है, लेकिन आगे की प्रक्रिया के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) से समन्वय किया जा रहा है।
ज्वेलरी हब का निर्माण
विधायक कालीचरण सराफ ने सुझाव दिया कि जयपुर में ज्वेलरी उद्योग तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में जेल शिफ्ट होने के बाद वहां कमर्शियल कॉम्प्लेक्स और ज्वेलरी हब विकसित किया जा सकता है। इस पर मंत्री ने कहा कि नई जेल के लिए 1 लाख 30 हजार वर्ग मीटर भूमि की आवश्यकता है। सरकार जमीन मिलते ही निर्माण कार्य शुरू करने के लिए तैयार है।
पढ़ें ये खबरें
- Rajasthan News: बाड़मेर के डॉक्टर का शर्मनाक व्यवहार, वीडियो वायरल
- फिल्मों से कम नहीं, छोटे शहरों की लव स्टोरी, ट्यूशन टीचर पर आया छात्रा का दिल, लव स्टोरी सुनकर पुलिस ने मंदिर में कराए सात फेरे, देखें VIDEO
- Share Market Update: सेंसेक्स में 800 अंकों से ज्यादा की तेजी, निफ्टी भी उछला, जानिए सबसे ज्यादा किस सेक्टर में बढ़त ?
- ‘किसी राह पर.. किसी मोड़ पर.. कहीं चल न देना सिग्नल तोड़ के’, ट्रैफिक पुलिस का अनोखा अंदाज Viral, गीत गाकर लोगों को समझाए ट्रैफिक के नियम
- Rajasthan News: पधारो सा, JD Vance के स्वागत में पलक पावड़े बिछाए है जयपुर