जयपुर. ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर ने विधानसभा में आश्वस्त किया कि बांदीकुई क्षेत्र में शिविर लगाकर कटे हुए कृषि बिजली कनेक्शनों की बकाया राशि सेटलमेंट के प्रयास किए जाएंगे. मूल बकाया राशि पर सेटलमेंट के प्रयास भी किए जाएंगे. नागर ने शून्यकाल में बांदीकुई विधायक भागचंद टांकड़ा के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से उठाए सवाल पर नागर ने यह जानकारी दी.
अन्य मुद्दों में प्रश्नकाल के दौरान विधायक हरिसिंह रावत के सवाल के जवाब में विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि भीम विधानसभा क्षेत्र के एसीजेएम कोर्ट को एडीजे कोर्ट में क्रमोन्नत करने के लिए हाईकोर्ट से परामर्श कर गंभीरता से विचार किया जाएगा. विधायक छगन सिंह राजपुरोहित के प्रश्न के जवाब में पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि आहोर विधानसभा के उच्च प्राथमिक स्कूल मिठडी, सुमेरगढ़खेड़ा, सेलडी और बागुन्दा को क्रमोन्नत करने का पुनः प्रस्ताव प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
विधायक श्रीचंद कृपलानी के प्रश्न के जवाब में चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र खींवसर ने कहा कि चित्तौडगढ़ अस्पताल में वर्तमान में ट्रोमा सेंटर संचालित है. नियमानुसार हर सौ किमी पर एक ट्रोमा सेंटर प्रावधान के चलते निम्बाहेडा में ट्रोमा सेंटर खोला जाना प्रस्तावित नहीं है. वहीं, चित्तौडगढ़ जेल में नए बैरक के सवाल पर चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र खींवसर ने कहा कि चित्तौड़गढ़ जेल में 80 बंदी बैरक क्षमता की नई बैरक निर्माण की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक