
Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर सूडान में आंतरिक संकट को देखते हुए सरकार ने वहां फँसे राजस्थान के लोगों को सुरक्षित भारत पहुँचने पर राजस्थान में अपने गंतव्य स्थानों तक तुरंत पहुंचाने की पूरी तैयारी कर ली है।
राज्य की एडिशनल चीफ़ सेक्रेटरी व चीफ़ रेज़िडेंट कमिश्नर शुभ्रा सिंह द्वारा दिए गए निर्देशानुसार इस कार्य को सुनियोजित ढंग से संपादित किया जा रहा है । अभी तक 60 राजस्थानी लोगों के फंसे होने की सूचना है जिन्हें चरणबद्ध तरीक़े से वापस लाया जाएगा।

बुधवार को 10 राजस्थानी लोगों के दो विमानों से लौटने की सूचना मिली है । राजस्थान फ़ाउंडेशन के आवासीय आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि 27 अप्रैल , गुरूवार को 2 बजे विमान (स्थानीय समय) प्रस्थान कर 27 अप्रैल गुरुवार को सुबह 9 बजे मुंबई पहुंचेगा। सी17 विमान मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड होगा जिसमें राजस्थान के लोगों के पहुँचने पर उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाया जाएगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- खुद की बंदूक से शिकारी बना शिकार…
- वाइल्ड लाइफ एक्ट से हमको क्या… नियमों की धज्जियां उड़ाते टाइगर रिजर्व में घुसे हरिभजन सिंह, ऐसे लोगों का कब होगा इलाज?
- IPL 2025: 22 तारीख को Ajinkya Rahane रचेंगे इतिहास, पहली बार होगा ये कमाल
- 5 साल की मासूम के साथ गंदा काम! फिर कर दी हत्या…
- Bihar News: वर्दी में ठुमका लगाने वाला पुलिसकर्मी हुआ लाइन हाजिर, पत्र जारी कर की गई कार्रवाई