Rajasthan News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के मुमरेजपुर गांव का राकेश 14 साल की उम्र में घर छोड़कर चला गया था। पढ़ाई में कमजोर होने और माता-पिता के दबाव से डरकर वह जून 1999 में बिना बताए निकल गया। उसी समय उसके दो बड़े भाई मुनेश और रजनीश कारगिल युद्ध में डटे थे। परिवार ने कई महीनों तक तलाश की, लेकिन कोई खबर नहीं मिली। आखिरकार परिजनों ने मान लिया कि राकेश अब इस दुनिया में नहीं है।

भटकते-भटकते फैक्ट्री में काम, फिर हादसा
नाबालिग होने के कारण राकेश को शुरू में कोई काम नहीं मिला। जैसे-तैसे बालिग होने पर एक फैक्ट्री में नौकरी मिली, लेकिन करीब एक साल पहले वह केमिकल में गिरकर बुरी तरह झुलस गया। इलाज के पैसे न होने से हालत बिगड़ती गई और जलन से बचने के लिए डॉक्टर की सलाह पर वह उत्तराखंड के हरिद्वार चला गया।
गंगा किनारे मिला, ‘अपना घर’ आश्रम ने बचाया
करीब तीन महीने पहले ‘अपना घर’ आश्रम की एंबुलेंस असहाय लोगों को रेस्क्यू कर रही थी, तभी गंगा किनारे गंभीर रूप से घायल राकेश मिला। शरीर का आधा हिस्सा जल चुका था और बड़े-बड़े घाव थे। उसे भरतपुर स्थित आश्रम में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद उसकी हालत सुधरी।
काउंसलिंग में बताया घर का पता
स्वस्थ होने पर काउंसलिंग के दौरान राकेश ने अपना गांव और जिला बताया। आश्रम की पुनर्वास टीम ने तुरंत उसके भाई मुनेश और बबलू से संपर्क किया। खबर मिलते ही दोनों भाई भरतपुर पहुंचे।
भावुक मुलाकात
26 साल बाद भाई को सामने देखकर मुनेश भावुक हो गए और गले लगाकर फूट-फूटकर रो पड़े। सभी जरूरी औपचारिकताओं के बाद ‘अपना घर’ आश्रम ने राकेश को उसके परिवार को सौंप दिया।
पढ़ें ये खबरें
- छत्तीसगढ़ : भूमि रजिस्ट्री हुई बेहद आसान, डिजिटल क्रांति से पारदर्शिता और विश्वास की नई मिसाल
- ‘विंध्य में कोरेक्स पर सख्ती करें…’, कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में CM डॉ. मोहन का निर्देश, ड्रग्स पर रोक लगाने के लिए करना है काम, नक्सली समेत इन विषयों पर हुई चर्चा
- सरकारी स्कूल अब स्मार्ट स्कूल में तब्दील : रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मो डिवास और रोटरी कॉस्मो डिवास फाउंडेशन की अच्छी पहल, जो बच्चे स्कूल आने से हिचकिचाते थे वे अब हंसते हुए आ रहे
- केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण और योगी ने किया दक्षिण भारत के संतों की प्रतिमा का अनावरण, सीएम ने अनुयायियों को दी बधाई
- CG News : आपत्तिजनक फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किया ब्लैकमेल, आरोपी ओडिशा से गिरफ्तार