Rajasthan News: जयपुर. गांधी नगर थाना इलाके में प्रिंसिपल ने दसवीं कक्षा की छात्रा के साथ गलत हरकत की. छात्रा की मां ने प्रिंसिपल रामअवतार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. जिसमें बताया कि उनकी बेटी झालाना स्थित एक स्कूल में पढ़ती है. उसी स्कूल में प्रिंसिपल एनजीओ भी चलाता है. एनजीओ की ओर से शाम को स्कूल में निशुल्क ट्यूशन पढ़ाई जाती है. वहां पढ़ाने वाले देशराज वर्मा ने इसकी जानकारी दी थी.

रिपोर्ट में छात्रा की मां ने बताया कि 9 अगस्त को उनकी बेटी पढ़ने गई थी. प्रिंसिपल रामअवतार कुमावत ने सभी छात्राओं को ऊपर वाले कमरे में बुलाया. सभी छात्राएं ऊपर वाले कमरे में पढ़ने चली गईं. तभी प्रिंसिपल उनकी बेटी के साथ गलत हरकत करने लगा. इस पर चार छात्रा भाग कर नीचे देशराज के पास आईं.

देशराज ने सभी छात्राओं को घर भेज दिया और कहा कि इस घटना के बारे में घर वालों को मत बताना. घर पहुंचने पर छात्रा ने रोते हुए माता-पिता को इसकी जानकारी. मां ने साथ पढ़ने वाली अन्य छात्राओं से बात की तो उन्होंने प्रिंसिपल की करतूत के बारे में जानकारी दी.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें