जयपुर. भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची (Voter ID) में नाम जुड़वाने के लिए अर्हता तिथियों में बदलाव करते हुए एक जनवरी के स्थान पर वर्ष में चार बार एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई एवं एक अक्टूबर को अर्हता तिथियां घोषित की है.
इस संदर्भ में इन अर्हता तिथियों को मतदाता सूची में पंजीकरण कराने के लिए पात्र होने वाले आवेदकों से अग्रिम रूप से नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म 6 में आवेदन करने की सुविधा दी गई है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इन तिथियों पर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए लगभग 4.80 लाख अग्रिम आवेदन प्राप्त हुए हैं.
इन अग्रिम आवेदनो में से एक अप्रैल की अर्हता तिथि के संबंध में लगभग 1.20 लाख अग्रिम आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, जिन्हें संबंधित ईआरओ द्वारा दिनांक 20 अप्रैल 2023 तक निस्तारित किया जायेगा तथा इनकी पूरक सूची दिनांक 30 अप्रैल 2023 को विभागीय वेबसाइट (http://www.ceorajasthan.nic.in) पर उपलब्ध हो जायेगी.
यह 17 वर्ष से अधिक आयु के अग्रिम आवेदकों की ऐसी पहली सूची होगी, जो मतदाता के रूप में पंजीकृत होंगें. इसी प्रकार दिनांक 01 जुलाई की अर्हता तिथि के संबंध में लगभग 1.75 लाख एवं 01 अक्टूबर 2023 की अर्हता तिथि के सन्दर्भ में लगभग 1.85 लाख अग्रिम आवेदन प्राप्त हुए हैं. 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर की अर्हता तिथि को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर अग्रिम आवेदक भी क्रमश 30 जुलाई एवं 30 अक्टूबर को विभागीय वेबसाइट पर मतदाता सूची में अपना नाम देख सकेंगे. इस संबंध में श्री गुप्ता द्वारा समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों (जिला कलेक्टर) को प्राप्त अग्रिम आवेदनों के समयबद् निस्तारण के निर्देश जारी किए गए हैं.
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चार अर्हता दिनांकों के संदर्भ में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए पात्र आवेदकों से प्राप्त सभी आवेदनों का निस्तारण एवं मतदाता सूची को निर्धारित समय सीमा में अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं.
श्री गुप्ता ने बताया कि मतदाता सूची में पंजीकरण से शेष रहे मतदाता एवं 01 अक्टूबर 2023 की अर्हता तिथि के संदर्भ में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाता भी मतदाता सूची में नाम जोडने के लिए पंजीकरण भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता सेवा पोर्टल (https://voters.eci.gov.in) मोबाडल पर वोटर हेल्पलाडन एप तथा बीएलओ द्वारा बीएलओ एप के माध्यम से किया जा सकता हैा उन्होने बताया की इस विषय मे मतदाता टोल फ्री वोटर हेल्पलाडन नं 1950 से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Soaked Almond Benefits: रोज एक मुट्ठी खाएं, और हफ्ते भर में सेहत में होगा शानदार बदलाव…
- Sreejita De और Michael Blohm Pape ने लिए सात फेरे, ईसाई शादी के डेढ़ साल बाद बंगाली परंपराओं से की शादी …
- घाट की पाठशाला में नौनिहालों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ः बच्चों को वितरित कर दी एक्सपायरी डेट की सॉफ्ट ड्रिंक
- Kartik Purnima 2024 : कार्तिक पूर्णिमा पर हरिद्वार में उमड़ा जनसैलाब, श्रद्धालु लगा रहे आस्था की डुबकी
- Bihar Weather: बिहार में पश्चिमी विक्षोभ ने बढ़ाई ठंड, कई जिलों में अलर्ट जारी