Rajasthan News: जयपुर: प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकारी भवनों पर सोलर पैनल लगाने की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है. राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम ने सरकारी इमारतों पर एक हजार मेगावाट क्षमता के सोलर रूफटॉप लगाने की योजना को गति दी है और इसके लिए टेंडर जारी कर दिए हैं. कुल निर्धारित क्षमता में जयपुर में सबसे अधिक 400 मेगावाट और राजसमंद में सबसे कम 3.27 मेगावाट के सोलर प्लांट स्थापित किए जाएंगे.
सरकारी इमारतों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाने की प्रक्रिया में सभी सरकारी भवनों को शामिल किया जाएगा. जारी किए गए टेंडरों के तहत टेंडर प्राप्त करने वाली कंपनियों को 25 वर्षों तक संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी दी जाएगी. टेंडर प्रक्रिया में कम से कम पांच मेगावाट और अधिकतम सौ मेगावाट तक के टेंडर जारी किए जाएंगे. इसके लिए 8 अगस्त तक प्री-बिड मीटिंग हो चुकी है और 29 अगस्त को टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद 30 अगस्त को टेंडर खोले जाएंगे. टेंडर में भाग लेने वाली कंपनियों के पास कम से कम एक मेगावाट सोलर प्लांट स्थापित करने का अनुभव होना आवश्यक है.
टेंडरों को छोटे-छोटे हिस्सों में विभाजित किया जाएगा
राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के एमडी नथमल डिडेल के अनुसार, प्रदेशभर में एक हजार मेगावाट के इन सोलर प्लांट के स्थापित होने से बिजली की मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी. सरकार खेती की जमीनों पर भी सोलर पैनल लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. सरकारी भवनों पर सोलर पैनल के लिए टेंडर को छोटे-छोटे हिस्सों में विभाजित किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक बोलीदाता भाग ले सकें और काम तेजी से पूरा हो सके. संभवतः एक साल में प्रदेश की सभी सरकारी भवनों पर रूफटॉप सोलर लगाने का लक्ष्य रखा गया है. सरकारी इमारतों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाने से न केवल बिजली की मांग पूरी होगी, बल्कि जनता को पावर कट से भी काफी हद तक राहत मिलेगी.
ये खबरें भी पढ़ें
- Elon Musk की xAI ने लॉन्च किया Grok वेब ऐप, ChatGPT और Google Gemini को देगी टक्कर
- पहले संगम में पाप धोए फिर कर दिया कांड : चाची से संबंध होने के शक में बेटे ने पिता को उतार दिया मौत के घाट, मूसर से कर दी हत्या
- भोपाल में 49 साल पुराना पार्वती पुल क्रैक होकर धंसा: बैरसिया-नरसिंहगढ़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद, MPRDC की टीम करेगी जांच
- आदिवासी अंचल में निवेश को न्यौता: शहडोल में हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में CM डॉ मोहन बोले- मैं जब आपसे मिलता हूं तो भूल जाता हूं कि मैं मुख्यमंत्री हूं
- रोहतास में छापेमारी के दौरान 45 करोड़ की अवैध लॉटरी टिकट जब्त, पुलिस ने 103 मजदूरों को पकड़ा