Rajasthan News: जयपुर. अमेरिकी महिला से छह करोड़ रुपए लेकर उसे नकली आभूषण देने वाले व्यापारी पिता-पुत्र और पुत्रवधु की सम्पत्ति कुर्क की जाएगी. इस संबंध में पुलिस ने तैयारी करना शुरू कर दिया है.
पुलिस ने आरोपियों के भूमिगत होते ही लुकआउट नोटिस जारी करवा दिया था. जांच अधिकारी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि मामले में कोर्ट से वारंट जारी करवाने के लिए फाइल तैयार की जा रही है. इसके बाद सम्पत्ति कुर्क की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इसके अलावा व्यापारी पिता-पुत्र और पुत्रवधु की तलाश में पुलिस टीम जुटी है.
गौरतलब है कि राजेन्द्र सोनी निवासी भगवत वाटिका सिविल लाइंस और उसके बेटे गौरव सोनी ने अमेरिकी निवासी चेरिस नौरते को आभूषण बेचे थे. जब उसने इन आभूषणों की जांच करवाई तो उनमें 4.5 करोड़ रुपए कीमत के आभूषण नकली निकले जबकि पिता-पुत्र ने मानसरोवर निवासी नंदकिशोर वाल्मीकि से आभूषणों की गुणवत्ता का प्रमाण पत्र बनाकर दिया था. नकली जेवर निकलने के बाद चेरिस नौरते ने माणक चौक थाने में 18 मई को रिपोर्ट दी थी.
जब पुलिस टीम ने जांच की तो सामने आया कि चेरिस नौरते से ली गई रकम में से तीन करोड़ रुपए कीमत का फ्लैट गौरव ने अपनी पत्नी के नाम से अग्रसेन सर्किल के पास निर्माणाधीन अपार्टमेंट में खरीदा था. ऐसे में पुलिस ने गौरव की पत्नी को भी आरोपी माना है. पुलिस आरोपियों के बैंक अकाउंट की भी जानकारी जुटा रही है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- राजधानी के ये कैसे माता-पिता! 4 साल की बेटी को 40 हजार में बेचा
- जिंदगी पर लगा ‘ब्रेक’: पहाड़ी से जा टकराई कार, बहन और भांजे को छोड़ने जा रहे युवक की मौत, 2 घायल
- Ajmer Sharif Dargah: असदुद्दीन ओवैसी का बयान, हिंदुत्व एजेंडा के लिए कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं
- बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का चौथा दिन आज, सदन में हंगामे के आसार
- देर रात घर में लगी भीषण आग, 15 क्विंटल गेहूं के साथ गृहस्थी की अन्य सामग्री जलकर खाक