Rajasthan News: जयपुर. अमेरिकी महिला से छह करोड़ रुपए लेकर उसे नकली आभूषण देने वाले व्यापारी पिता-पुत्र और पुत्रवधु की सम्पत्ति कुर्क की जाएगी. इस संबंध में पुलिस ने तैयारी करना शुरू कर दिया है.
पुलिस ने आरोपियों के भूमिगत होते ही लुकआउट नोटिस जारी करवा दिया था. जांच अधिकारी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि मामले में कोर्ट से वारंट जारी करवाने के लिए फाइल तैयार की जा रही है. इसके बाद सम्पत्ति कुर्क की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इसके अलावा व्यापारी पिता-पुत्र और पुत्रवधु की तलाश में पुलिस टीम जुटी है.
गौरतलब है कि राजेन्द्र सोनी निवासी भगवत वाटिका सिविल लाइंस और उसके बेटे गौरव सोनी ने अमेरिकी निवासी चेरिस नौरते को आभूषण बेचे थे. जब उसने इन आभूषणों की जांच करवाई तो उनमें 4.5 करोड़ रुपए कीमत के आभूषण नकली निकले जबकि पिता-पुत्र ने मानसरोवर निवासी नंदकिशोर वाल्मीकि से आभूषणों की गुणवत्ता का प्रमाण पत्र बनाकर दिया था. नकली जेवर निकलने के बाद चेरिस नौरते ने माणक चौक थाने में 18 मई को रिपोर्ट दी थी.
जब पुलिस टीम ने जांच की तो सामने आया कि चेरिस नौरते से ली गई रकम में से तीन करोड़ रुपए कीमत का फ्लैट गौरव ने अपनी पत्नी के नाम से अग्रसेन सर्किल के पास निर्माणाधीन अपार्टमेंट में खरीदा था. ऐसे में पुलिस ने गौरव की पत्नी को भी आरोपी माना है. पुलिस आरोपियों के बैंक अकाउंट की भी जानकारी जुटा रही है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- फुटबॉल मैच और बवाल: Match खत्म होते ही आपस में भिड़े दो टीम के खिलाड़ी, जमकर हुई तू तू-मैं मैं, सामने आई ये वजह
- Donald Trump: डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण का विरोध, हजारों प्रदर्शनकारी वाशिंगटन डीसी की सड़कों पर उतरे, एलन मस्क के खिलाफ भी नारे लगाए, Watch Video
- Bihar News: गोपालगंज में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़, कुख्यात को लगी गोली
- चंदखुरी में स्थापित होने वाली भगवान श्रीराम की प्रतिमा के निर्माण में आई बाधा, मूर्तिकार ने बताई यह वजह…
- CG News: गांजा तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 नाबालिग समेत 13 आरोपी गिरफ्तार