Rajasthan News: प्रदेश भाजपा कार्यालय में आगामी 17 दिसंचर तक मंत्रियों की ओर से आयोजित किए जाने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से सरकार के सभी मंत्री और पार्टी के संगठन से जुड़े नेता सरकार के 2 साल पूरा होने के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न तरह के कार्यक्रमों में व्यस्त है। इसलिए प्रदेश भाजपा कार्यालय में मंत्रियों के जनसुनवाई कार्यक्रम को 17 दिसंबर तक रोक दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर पिछले कुछ दिनों से प्रदेश भाजपा कार्यालय में सप्ताह के शुरू के तीन दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार को मंत्रियों की और से जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इस जनसुनवाई कार्यक्रम में सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की ही सुनवाई होती है सोमवार, मंगलवार और बुधवार को बारी-बारी से राजस्थान सरकार के मंत्री यहां अपनी उपस्थिति दिखाते हैं और प्रदेश भर से आने वाले भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण का प्रयास करते हैं। हालांकि इस तरह का आयोजन पहले भी होता रहा है, लेकिन कई कारण की वजह से बीच-बीच में यह आहेजन रोक देना भी पड़ता है इस बार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिछले दिनों प्रदेश के सभी संभाग के भारतीय जनता पार्टी के संगठन से जुड़े नेताओं से अलग-अलग दिन चातचीत की थी जिसमें पार्टी के संगठन से जुड़े नेताओं ने कहा था कि उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।

जिसके बाद मुख्यमंत्री शर्मा ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में ही पार्टी जनों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए मंत्रियों को सप्ताह में तीन दिन बारी-बारी से उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं की समस्याओं का निस्तारण करने का आदेश दिया था इसके चाद सरकार के मंत्री प्रदेश भाजपा कार्यालय में उपस्थित होकर पार्टी के कार्यकर्ताओं की समस्याओं का निस्तारण भी करते हुए दिखे। लेकिन इस बीच ही प्रदेश सरकार के 2 साल के कार्यकाल के पूरा होने के अवसर पर सरकार और संगठन की ओर से सरकार के 2 साल के कामकाज का लेखा-जोखा जनता के बीच प्रस्तुत करने के लिए एक व्यापक कार्यक्रम तैयार किया है।

जिसमें सरकार के मंत्री और पार्टी के संगठन से जुड़े नेता विधायक सांसद पूर्व सांसद विधानसभा प्रत्याशी लोकसभा प्रत्याशी सभी नेता अपने-अपने क्षेत्र में प्रदेश की भजनलाल सरकार और केंद्र की मोदी सरकार के कार्यों के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दे रहे हैं।

इसके लिए सरकार की ओर से प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्र में विकास रथ भी भेजे गए हैं इन विकास रथ में एलईडी स्थापित की गई है जिसके माध्यम से प्रदेश सरकार के कामकाज की जानकारी लोगों को दी जा रही है इसलिए इस पूरे कार्यक्रम में सरकार के मंत्री और संगठन से जुड़े नेता व्यस्त है। इसी वजह से प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित होने वाले मंत्रियों के जनसुनवाई कार्यक्रम को 17 दिसंबर तक फिलहाल रोक दिया गया है।

पढ़ें ये खबरें