Rajasthan News: राजस्थान के रामगंज मंडी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक शिक्षक ने 10 वर्षीय छात्रा का हाथ तोड़ दिया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा लगाए गए समस्या समाधान शिविर में पीड़िता ने शिक्षक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए।
छात्रा ने बताया कि शिक्षक अब्दुल अजीज ने उसे बेवजह डंडे से मारते-मारते हाथ तोड़ दिया। घटना सुनकर शिक्षा मंत्री ने तत्काल एफआईआर दर्ज करवाने और विभागीय जांच के आदेश दिए। मामले में दोषी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता का नाम मानवी है और उसकी उम्र 10 साल है , जो राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तेलिया खेड़ी में कक्षा 5 में पड़ती है। वह शनिवार को विद्यालय गई थी। जहां कक्षा में उसके शिक्षक अब्दुल अजीज ने उसे दरी पट्टी ठीक करने को कहा।
छात्र ने बताया कि उसने शिक्षक के कहे अनुसार दरी पट्टी ठीक कर दी थी, लेकिन फिर भी शिक्षक आग बबूला हो गया और बोला कि तू मेरी बात नहीं मानती। जिसके बाद डंडा लेकर उस मासूम मारते-मारते उसका हाथ तोड़ दिया। वह रोते हुए घर पहुंची तब ग्राम पंचायत असकली के सरपंच आबिद खान पीड़ित बालिका को लेकर जुल्मी में चल रहे शिविर में शिक्षा मंत्री सामने पहुंचे।
शिक्षा मंत्री ने शिविर में ही मौजूद उपाधीक्षक घनश्याम मीणा को मौके पर ही जीरो रिपोर्ट दर्ज कर संबंधित थाने को प्रेषित करने के निर्देश दिए।
पढ़ें ये खबरें भी
- महाराष्ट्र में भी चला मोदी मैजिक: निकाय चुनाव में मिली बंपर जीत पर भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन और बिहार BJP अध्यक्ष संजय सरावगी की प्रतिक्रिया आई सामने
- जिस समाज में शिक्षक सुरक्षित, सम्मानित और संतुष्ट होता है, वही समाज प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते हुए उन्नति के शिखर को छूता है- धामी
- धान खरीदी में गड़बड़ी पर सरकार सख्त : दोषियों पर लगातार कार्रवाई जारी, सीएम साय ने कहा- अनियमितता करने वालों पर की जाएगी कठोर कार्रवाई
- Rajasthan News: धौलपुर में छात्राओं के साथ बदसलूकी, वीडियो वायरल
- सांसद चैम्पियनशिप ट्रॉफी की शूरू हुई खेलकूद प्रतियोगिताएं, नरेश बंसल ने कहा- यह केवल खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि…

