Rajasthan News: राजस्थान के रामगंज मंडी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक शिक्षक ने 10 वर्षीय छात्रा का हाथ तोड़ दिया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा लगाए गए समस्या समाधान शिविर में पीड़िता ने शिक्षक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए।
छात्रा ने बताया कि शिक्षक अब्दुल अजीज ने उसे बेवजह डंडे से मारते-मारते हाथ तोड़ दिया। घटना सुनकर शिक्षा मंत्री ने तत्काल एफआईआर दर्ज करवाने और विभागीय जांच के आदेश दिए। मामले में दोषी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता का नाम मानवी है और उसकी उम्र 10 साल है , जो राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तेलिया खेड़ी में कक्षा 5 में पड़ती है। वह शनिवार को विद्यालय गई थी। जहां कक्षा में उसके शिक्षक अब्दुल अजीज ने उसे दरी पट्टी ठीक करने को कहा।
छात्र ने बताया कि उसने शिक्षक के कहे अनुसार दरी पट्टी ठीक कर दी थी, लेकिन फिर भी शिक्षक आग बबूला हो गया और बोला कि तू मेरी बात नहीं मानती। जिसके बाद डंडा लेकर उस मासूम मारते-मारते उसका हाथ तोड़ दिया। वह रोते हुए घर पहुंची तब ग्राम पंचायत असकली के सरपंच आबिद खान पीड़ित बालिका को लेकर जुल्मी में चल रहे शिविर में शिक्षा मंत्री सामने पहुंचे।
शिक्षा मंत्री ने शिविर में ही मौजूद उपाधीक्षक घनश्याम मीणा को मौके पर ही जीरो रिपोर्ट दर्ज कर संबंधित थाने को प्रेषित करने के निर्देश दिए।
पढ़ें ये खबरें भी
- CG Breaking News : गोल बाजार की दुकानों में लगी भीषण आग, चार दुकानें जलकर खाक, इलाके में मची अफरा-तफरी
- विवाद बना बर्बादी की वजहः पहले बहू ने कुएं में लगाई छलांग, फिर ऐसा क्या हुआ कि जेठ की भी चली गई जान
- 60 साल के BJP पार्षद पर लगाए जबरन निकाह के दबाव के आरोप, फिर उसी के साथ बाइक पर बैठकर रवाना हुई 25 साल की लड़की, नेताजी बोले- ये तो मेरी पत्नी है…
- World Ozone Day पर पोस्टर एवं इन्वायरोथान प्रतियोगिता : मंत्री ओपी चौधरी ने कहा- आने वाली पीढ़ियों के लिए ओजोन परत का संरक्षण हमारी जिम्मेदारी
- लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: डिप्टी रेंजर 3 हजार घूस लेते गिरफ्तार, घर बनवाने की परमिशन देने के एवज में की थी पैसों की डिमांड