Rajasthan News: जयपुर. जयपुर से चलने वाली एक इंटरनेशनल फ्लाइट के शेड्यूल (jaipur to dubai flight time) और नंबर में बदलाव किया गया है. यह बदलाव एयर इंडिया एक्सप्रेस की दुबई फ्लाइट में हुआ है. अब तक IX-195 के नंबर से रात 1:10 बजे दुबई जाने वाली फ्लाइट अब आईएक्स-175 नंबर से सुबह 8:20 बजे दुबई के लिए रवाना होगी. इसके साथ ही अब Jaipur to Dubai जाने वाली दोनों फ्लाइट सुबह रवाना होगी. स्पाइसजेट एयरलाइंस की फ्लाइट सुबह 9:30 बजे दुबई जाती है.

एयरलाइंस से जुड़े सूत्रों की मानें तो एयर इंडिया एक्सप्रेस ने रात की फ्लाइट सुबह करने का निर्णय दो कारणों से लिया है. रात की फ्लाइट पिछले एक माह में करीब 15 दिन 5 से 8 घंटे देरी से संचालित हुई. इसका वहां से ही देरी से आना था. खाड़ी देशों से आने वाली फ्लाइट में सोने की तस्करी की शिकायतें सबसे ज्यादा आती हैं. रात में मॉनिटरिंग में दिक्कत आ रही थी. दिन में फ्लाइट चलने से इसमें कमी आएगी. रात की उड़ान माह में 15 दिन लेट होती थी.
मस्कट की उड़ान 5 घंटे लेट
मंगलवार को एक डोमेस्टिक और एक इंटरनेशनल फ्लाइट के यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. Indigo एयरलाइन की Flight 6E-715 जयपुर से दोपहर 2:20 बजे सूरत जाती है. सूरत जाने वाले यात्री एयरपोर्ट पहुंच गए थे, लेकिन एयरलाइन ने ऐनवक्त पर फ्लाइट रद्द कर दी. दरअसल, एयरलाइंस के पास विमान ही उपलब्ध नहीं था. सलाम एयर की OV-796 Flight सुबह 5:55 बजे मस्कट जाती है, लेकिन इनकमिंग 5 घंटे देरी से आने के कारण 11:30 बजे गई.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


