Rajasthan News: संसदीय कार्य मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने कहा कि राज्य सरकार जोधपुर के ओसियां में हुई घटना को लेकर गंभीर है। इस सम्बन्ध में पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिससे गहनता से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस व एफएसएल द्वारा घटना के साक्ष्य एकत्रित करने के साथ ही अनुसंधान की कार्यवाही की जा रही है।
मंत्री धारीवाल बुधवार को विधान सभा में उक्त घटना पर वक्तव्य दे रहे थे। उन्होंने बताया कि जोधपुर ग्रामीण में ओसियां के चिराई गांव में हुई घटना की सूचना 19 जुलाई, 2023 की सुबह पुलिस को मिली थी, जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। घटना में पूनाराम जाट (55), उसकी पत्नी भंवरी (50), पुत्रवधु धापू (22) और मनीष (6 माह) के अधजले हुए शव बरामद हुए हैं। इनके शरीर पर धारदार हथियारों के निशान भी मिले हैं।
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि प्रारम्भिक जांच में पुलिस को इन हत्याओं के पीछे जमीन विवाद एवं आपसी रंजिश की आशंका नजर आ रही है। ओसियां थाना पुलिस ने प्रकरण में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 458, 459, 302, 201/436 के अंतर्गत मामला दर्ज कर एक आरोपी पप्पूराम (19) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मृतक पूनाराम का भतीजा है। प्रकरण की जांच ओसियां के वृत्ताधिकारी द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रशासन व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली है। घटना की गंभीरता के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) को भी मौके पर भेजा गया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- प्यार के लिए खुद किडनैप हो गईं लड़कियांः घर से निकलने के बाद अचानक हो गईं थी गायब, फोन कर बोलीं- पापा ऑटो वाला कहीं और ले जा रहा है…, पुलिस ने 48 घंटे में 2 हजार किमी दूर जाकर खोज निकाला
- अब खतरे से बाहर हैं Saif Ali Khan, सफल रही सर्जरी, यहां जानें उनका लेटेस्ट हेल्थ अपडेट …
- Delhi BJP Candidates Full List: बीजेपी प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी, 9 उम्मीदवारों का ऐलान, अब तक 68 सीटों पर हो चुकी हैं घोषणा, यहां देखिए 4 सूची का पूरा एनालिसिस
- नालंदा में बुजुर्ग की दर्दनाक हत्या, पहले घोटा गला, फिर मारपीट करने के बाद काटा प्राइवेट पार्ट, छानबीन में जुटी पुलिस
- असमंजस में हेमंत सोरेन दिल्ली चुनाव पर कहा- AAP या कांग्रेस के समर्थन पर फैसला ‘गुरुजी’ लेंगे