Rajasthan News: इंडिया स्टोनमार्ट के 5 फरवरी, 2026 से प्रस्तावित 13 वें संस्करण के आयोजन के लिए शुक्रवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में सीडॉस एवं लघु उद्योग भारती के मध्य समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गए।
इस अवसर पर उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि इस एमओयू से इंडिया स्टोन मार्ट-2026 के आयोजन को नए आयाम मिलेंगे और प्रदेश के पत्थर उद्योग को अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिलेगी।
कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि इससे वैश्विक स्तर पर भी राजस्थान के पत्थर एवं इससे जुड़े अन्य उद्योगों के विकास की राह प्रशस्त होगी। उन्होंने कहा कि लघु भारती उद्योग पहली बार सह आयोजक के रूप में इंडिया स्टोन मार्ट से जुड़ने जा रहा है, संगठन के सदस्यों की ऊर्जा से इंडिया स्टोन मार्ट निश्चित ही नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।
उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री के.के.बिश्नोई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प को सफल बनाने की राह में इंडिया स्टोन मार्ट-2026 पत्थर एवं इससे जुड़े उद्योगों के क्षेत्र में प्रदेश की दशा और दिशा बदलने में सकारात्मक भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि इंडिया स्टोन मार्ट के आगामी आयोजन में नवाचार के साथ ही कौशल विकास को बढाने का भी पूरा प्रयास रहेगा।
लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाश चन्द्र ने कहा कि प्रदेश में खनिज एवं पत्थरों का विपुल भंडार है। यहां के पत्थर एवं कारीगर देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी अपनी पहचान बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंडिया स्टोन मार्ट जैसे भव्य आयोजनों से उद्यमियों एवं निवेशकों को अपने व्यापार विस्तार का बेहतर अवसर मिल पाता है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पत्थर उद्योग को वैश्विक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ स्टोंस (सीडॉस) के माध्यम से द्विवार्षिक रूप से इंडिया स्टोनमार्ट का आयोजन किया जाता है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- 8 साल बाद इस टूर्नामेंट में भाई के साथ Hardik Pandya दिखाएंगे जलवा…
- KBC में UP की महिला सिपाही ने जीते 8 लाख रुपए, फाइनल में दो बार पहुंचने वाली पहली महिला बनी शोभा
- Bitcoin और Cash for Vote पर महाराष्ट्र की सियासत मतदान वाले दिन भी गर्म, सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच चले शब्दों के बाण- Maharashtra Politics
- Jharkhand Election Phase-2 Voting: धनबाद में भिड़े निर्दलीय प्रत्याशी और बीजेपी समर्थक
- UP By Election 2024 Voting : सुबह 9 बजे तक के वोटिंग परसेंटेज जारी, कुंदरकी में सबसे ज्यादा मतदान