Rajasthan News: मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवलिया सेठ मंदिर का भंडार इस बार दो महीने बाद खोला गया है। चित्तौड़गढ़ स्थित मंदिर में पहले दिन के चढ़ावे की गिनती में 11 करोड़ रुपए से अधिक की राशि प्राप्त हुई।
इस बार दीवाली पर भंडार नहीं खोला गया था, जबकि दीपावली के दौरान मंदिर में हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे, जिससे दानपात्र भरने के साथ अतिरिक्त भंडार भी लगाए गए। ऐसे में इस बार पुराने रिकॉर्ड टूटने की संभावना जताई जा रही है। श्री सांवलिया सेठ का भंडार कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को खोला जाता है।

पहले चरण में हुई सबसे अधिक राशि की गिनती
मंदिर में राजभोग की आरती के बाद मंदिर मंडल के अध्यक्ष, सीईओ और अन्य सदस्यों की मौजूदगी में भंडार खोला गया। पहले चरण की गिनती में रिकॉर्ड तोड़ 11 करोड़ 34 लाख 75 हजार रुपए की राशि निकाली गई। यह राशि अब तक के सभी चरणों में सबसे अधिक है। भंडार खोलने के दौरान चित्तौड़गढ़ के अतिरिक्त जिला कलेक्टर, मंदिर मंडल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभा गौतम, मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर, बोर्ड सदस्य संजय कुमार मण्डोवरा, ममतेश शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, शम्भू सुथार, श्रीलाल कुलमी और भेरुलाल सोनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कड़ी सुरक्षा के बीच होती है गिनती
मंदिर में चढ़ावे की राशि गिनने की प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा के तहत की जाती है। जहां नोटों की गिनती होती है, वहां सीसीटीवी और अन्य वीडियो कैमरों से निगरानी रखी जाती है। पहले चरण में 500-500 रुपए के नोटों की गिनती की गई। इसके अलावा, भेंट कक्ष से चढ़ावे की राशि, सोना-चांदी और ऑनलाइन दान की राशि की गिनती भी बाकी है।
पिछले महीने टूटा था रिकॉर्ड
हर बार मंदिर के भंडार में नई राशि आती है, और पिछला रिकॉर्ड टूटता रहता है। पिछले महीने करीब 19 करोड़ रुपए की राशि निकाली गई थी, जो अब तक का सबसे बड़ा चढ़ावा था। इस बार भी भंडार से बड़ी राशि की उम्मीद जताई जा रही है, और पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने की पूरी संभावना है।
पढ़ें ये खबरें
- खून से रंगी सड़कः तेज रफ्तार कार और ई-रिक्शा की आमने-सामने भिड़ंत, 3 जिंदगी मौके पर ही खत्म, 4 घायल
- भूतों के नाम पर करोड़ों का खेल: 20 साल पहले जिनकी हुई मौत, भू माफियां ने उन्हें जिंदा दिखाकर बेच दी सरकारी जमीन
- Vijay Hazare Trophy 2025-26: विदर्भ ने रचा इतिहास, फ़ाइनल में सौराष्ट्र को धूल चटाकर पहली बार जीता खिताब, अमन मोखाडे बने प्लेयर ऑफ द सीरीज़
- पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कट्टा दिखाकर पेट्रोल पंपों में लूट और हाईवे पर लूटपाट के दौरान हत्या की सनसनीखेज वारदातों का किया खुलासा, दो अलग-अलग गिरोह के 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
- कैमूर: SI भर्ती परीक्षा के दौरान भारी बवाल, दीवार फांदती पकड़ी गई परीक्षार्थी, पुलिस ने पकड़ा तो रोते हुए बोली….

