
Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के जयपुर में भजनलाल सरकार के एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे जयपुर पहुंचेंगे और यहां करीब तीन घंटे तक विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ कार्यक्रम में उद्घाटन और शिलान्यास
पीएम मोदी वाटिका रोड पर आयोजित ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान वह बिजली, पानी, सड़क और रेलवे से जुड़ी 46300 करोड़ रुपये से अधिक की 24 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें राजस्थान की महत्वपूर्ण पार्वती-कालीसिंध-चंबल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (PKC-ERCP) भी शामिल है।
PKC-ERCP: जल संकट का समाधान
इस परियोजना के तहत 11 नदियों को आपस में जोड़ा जाएगा, जिससे राजस्थान के 21 जिलों में लंबे समय से बने जल संकट का समाधान होगा। इससे इन जिलों को पीने के पानी और सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
PKC-ERCP में शामिल प्रमुख नदियां:
- चंबल और उसकी सहायक नदियां: पार्वती, कालीसिंध, कुनो, बनास, बाणगंगा, रूपरेल, गंभीरी और मेज।
- नवनेरा बैराज से पानी गलवा बांध तक लाया जाएगा, जहां से इसे ईसरदा और बीसलपुर बांध तक पहुंचाया जाएगा।
- चंबल नदी पर जल सेतु के जरिए पानी को मेज नदी तक लाया जाएगा और वहां से पंपिंग कर गलवा बांध तक पहुंचाया जाएगा।
- प्रधानमंत्री मोदी रामगढ़ बैराज (कूल नदी) और महलपुर बैराज (पार्वती नदी) का शिलान्यास भी करेंगे।
रेलवे परियोजनाओं की बड़ी सौगात
प्रधानमंत्री मोदी के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी जयपुर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री राजस्थान को 6500 करोड़ रुपये की लागत वाली 4 रेल परियोजनाओं की सौगात देंगे।
- जयपुर-सवाईमाधोपुर रेल लाइन का शिलान्यास (लागत: 1204 करोड़ रुपये)।
- अजमेर-चंदेरिया रेल लाइन का शिलान्यास (लागत: 1634 करोड़ रुपये)।
- लूनी-समदड़ी-भीलड़ी रेल लाइन के दोहरीकरण कार्य का शिलान्यास।
- भीलड़ी-समदड़ी-लूणी-जोधपुर-मेड़तारोड-डेगाना-रतनगढ़ रेल लाइन के विद्युतीकरण कार्य का लोकार्पण।
पढ़ें ये खबरें
- दूसरे देशों में फंसे 266 भारतीयों को सरकार ने लाया वापस, इस वजह से गए थे विदेश, केंद्र सरकार ने क्या कहा?
- ऐसी दीवानगी देखी नहीं कभी : प्रेमी को पाने के लिए युवती ने परिजनों का किया ऐसा हाल, जानकर कांप जाएगी रूह
- STF की बड़ी कार्रवाई: व्यापारी बनकर दो शिकारियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों से चीतलों से शिकार किए 11 सींग बरामद
- ‘मुस्लिम विधायकों को सड़क पर फेंक देंगे…,’ BJP नेता सुवेंदु अधिकारी के बयान पर मचा बवाल, भड़की टीएमएसी
- दिल्ली में सड़क के गड्ढे ने ली बाइकर की जान, PWD और DMRC ने झाड़ा पल्ला; कहा- हमारे अधिकार में नहीं आती रोड