Rajasthan News: राजधानी जयपुर में मंगलवार की शाम से पहले मौसम ने यू- टर्न ले लिया। शहर में कल दोपहर दो बजे सर्वाधिक तापमान 2 डिग्री बढ़कर 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य तापमान से 1.9 डिग्री सेल्सियस कम था।
मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है जिससे अगले तीन दिन इसी तरह अधिकांश शहरों में आंधी चलने की संभावना जताई गई है।
वहीं शाम को 4 बजे बाद अचानक मौसम ने करवट ले ली। आसमान में काले बादल छाए, तेज रफ़्तार से धूल भरी आंधी चलने लगी। इस दौरान कई जगह बूंदाबांदी भी हुई। इससे तापमान में 8 से 10 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।
प्रदेश में मंगलवार को राजधानी के अलावा बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, करौली, अलवर और भरतपुर समेत एक दर्जन जगहों पर बारिश भी हुई। जैसलमेर जिले में रात को मौसम बदल गया।
करौली, चूरू और बीकानेर समेत कुछ शहरों में तेज धूल भरी आंधी चली। इस दौरान हवाओं की गति 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा रही। चूरू में दोपहर दो बजे के बाद धूल भरी आंधी की शुरुआत हुई। जिससे चारों तरफ धूल का गुबार छा गया। वहीं बीकानेर के लूणकरणसर और खाजूवाला सहित कई गांवों में बारिश हुई।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- तय समय से शुरू नहीं हो पाएगा पटना मेट्रो! कई जगहों पर रूका काम, सामने आई ये बड़ी वजह
- यमुना में बहाया जा रहा बूचड़खाने का पानी ! छात्रा ने हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका, बोली- श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़
- पश्चिम बंगाल का बदलेगा नाम! CM ममता बनर्जी की पार्टी TMC ने की मांग, जानें क्या हो सकता है नया नाम
- Bangladesh Violence: बांग्लादेश में फिर हिंसा भड़की, दंगाइयों ने मुजीबुर्रहमान के घर को आग लगाकर बुल्डोजर से गिराया, गुस्से में लाल शेख हसीना ने यूनुस सरकार को दे डाली चेतावनी
- Delhi की सत्ता, किसका खुलेगा पत्ता ? ज्यादातर एग्जिट पोल में खिला कमल, नई दिल्ली सीट से बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी ने किया ये दावा