Rajasthan News: राजस्थान में बीते दिनों से भीषण गर्मी और लू का कहर जारी है। पारा लगातार 40 के पार बना हुआ है। इस बीच खबर आ रही है कि उत्तर और पश्चिमी राजस्थान भीषण लू की स्थिति में कमी आ सकती है। मौसम विभाग की मानें तो 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।

CG Weather Forecast
CG Weather Forecast

दरअसल पूर्व-पश्चिमी राजस्थान के उत्तरी जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण तूफान आने की संभावना है। इससे आगामी 72 घंटों में कहीं -कहीं आंधी बारिश की संभावना जताई गई है।

इसी क साथ ही एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभागों के कुछ भागों में 31 मई से 2 जून के दौरान मेघगर्जन, तेज आंधी के साथ 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। इसी के साथ अलवर , सवाईमाधोपुर और टोंक जिले के आसपास इलाकों के लिए तेज हवाओं के साथ बारिश का योलो अलर्ट जारी किया है.।

राज्य में सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर में 47.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.1 डिग्री अधिक रहा। वहीं सबसे कम तापमान चूरू में 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.7 डिग्री अधिक रहा।

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ भागों में अधिकतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। इसी के साथ ही आगामी 48 घंटों में भी 2 – 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें