Rajasthan News: राजधानी जयपुर से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। शहर के एक परीक्षा केंद्र के बाहर से विवाहिता गायब हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार की है।
नागौर का रहने वाला एक युवक अपनी पत्नी को पीटीईटी का एग्जाम दिलाने जयपुर लाया था। पत्नी को परीक्षा सेंटर के बाहर छोड़कर फोटो कॉपी कराने के लिए चला गया। जब वह वापस आया तो उसकी पत्नी वहां पर नहीं मिली। इसी दौरान उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि मैं परीक्षा सेंटर के अंदर पहुंच चुकी हूं। जिसके बाद युवक परीक्षा के खत्म होने तक अपनी पत्नी का इंतजार करता रहा। मगर काफी देर तक उसकी पत्नी परीक्षा सेंटर से बाहर नहीं आई तो शास्त्री नगर पुलिस थाने में पकि ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है।
पति ने शिकायत में पुलिस को बताया कि वह पीटीईटी परीक्षा दिलवाने रविवार की सुबह नागौर से जयपुर आया था। दोनों शास्त्री नगर स्थित राजश्री स्कूल पहुंचे। जहां पत्नी को परीक्षा के लिए सेंटर मिला था। सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक पत्नी का पीटीईटी का एग्जाम था। लेकिन, सुबह करीब 10.30 बजे के आसपास वह पत्नी को परीक्षा केंद्र पर ही छोड़कर फोटोकॉपी कराने के लिए चला गया। जब वह लौट कर आया तो उसकी पत्नी गायब थी जिससे वह घबरा गया।
कुछ ही देर के बाद ही मोबाइल पर पत्नी का मैसेज आया कि मैं परीक्षा केंद्र के अंदर पहुंच गई हूं। जिसके बाद पति की चिंता दूर हो गई। मगर परीक्षा के खत्म होने के बाद दोपहर 3 बजे तक भी उसकी पत्नी सेंटर से बाहर नहीं आई। तब उसने पत्नी को तलाश किया। मगर कहीं कोई पता नहीं चला। थकहार कर वह पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- इनोवेशन सेंटर बनेगी प्रदेश की टेक्निकल यूनिवर्सिटी, UPIF की बैठक में सीएम ने दिए निर्देश
- गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में 15 जनवरी को होगा 11वां दीक्षांत समारोह, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे मुख्य अतिथि, 279 मेधावियों को सौंपेंगे पदक और उपाधि
- महाराष्ट्र के बीजेपी अध्यक्ष ने MP के CM से की मुलाकात, मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने किया स्वागत, दोनों के बीच इन मुद्दों पर हुई चर्चा
- Bhopal crime: सरकारी अधिकारी की गाड़ी से आया बदमाश, ASI के घर चोरी की कोशिश करने पर धराया, 2 साथी फरार
- भूपेश बघेल के निशाने पर कलेक्टर ! भागवत के कार्यक्रम में सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का लगाया आरोप