Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ में तैनात उपखंड अधिकारी (SDM) हनुमान राम को डमी कैंडिडेट घोटाले में विशेष अभियोजन शाखा (SOG) ने बुधवार, 9 अप्रैल को हिरासत में लिया था। गुरुवार, 10 अप्रैल को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां SOG को एक दिन की रिमांड मिली है। इस दौरान उनसे एसआई भर्ती परीक्षा 2021 से जुड़े मामलों में गहन पूछताछ की जाएगी।

हनुमान राम पर आरोप है कि उन्होंने वर्ष 2021 की एसआई परीक्षा में नरपतराम नामक उम्मीदवार की जगह डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा दी थी। इस मामले में पहले से गिरफ्तार नरपतराम और उसकी पत्नी इंद्रा को भी पूछताछ के दौरान SDM के आमने-सामने लाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि नरपतराम ने ही पूछताछ में SDM हनुमान राम का नाम लिया था, जबकि इंद्रा खुद भी एक अन्य परीक्षा में डमी कैंडिडेट बन चुकी है।

इंद्रा ने भी दी थी परीक्षा किसी और की जगह

सूत्रों के मुताबिक, इंद्रा ने हरखू जाट नाम के उम्मीदवार के स्थान पर परीक्षा दी थी। हालांकि उसने अपनी असली पहचान से भी परीक्षा दी, लेकिन इंटरव्यू में फेल हो गई, जबकि हरखू जाट पास हो गया।

हनुमान राम की परीक्षा और नियुक्ति पृष्ठभूमि

हनुमान राम ने RAS परीक्षा 2021 में 22वीं रैंक प्राप्त की थी। इससे पहले 2018 में उनका चयन सांख्यिकी विभाग में भी हुआ था। दो प्रयासों में उन्होंने RAS परीक्षा पास की और प्रशासनिक सेवाओं में नियुक्त हुए। वर्तमान में वे 11 फरवरी 2025 से फतेहगढ़ के SDM पद पर कार्यरत हैं। इससे पहले वे चितलवाना, बागोड़ा और शिव में भी SDM पद की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। अब SOG की जांच से यह उम्मीद की जा रही है कि इस पूरे डमी कैंडिडेट नेटवर्क से जुड़े कई और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।

पढ़ें ये खबरें