Rajasthan News: राजस्थान में 16वीं विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है, सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगी। यह सत्र आज भी काफी हंगामेदार रहने के आसार हैं। पानी, बिजली, अपराध सहित पूर्ववर्ती सरकार की बंद हुई योजनाओं को लेकर विपक्ष सत्ता पक्ष को सदन में घेरने की पूरी रणनीति है। विपक्ष के पास आज का दिन है, इसके बाद सीधे 10 जुलाई को बजट के दिन सदन चलेगा।
बता दें कि विधानसभा सत्र सुबह 11 बजे शुरू होगा, पहले प्रश्न काल होगा जिसमें पक्ष – विपक्ष के विधानसभा सदस्यों के सवाल लगे हुए हैं। तारांकित प्रश्नों की सूची में 19 प्रश्न है, जबकि अतारांकित प्रश्नों प्रश्नों की सूची में है 21 प्रश्न है। जिसमे मुख्यमंत्री से जुड़े विभाग, वित्त,कृषि, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ,शिक्षा, पशुपालन, डेयरी, संसदीय कार्य विभाग से संबंधित सवाल-जवाब होंगे।
इसी के साथ ही सदन में आज प्रतिवेदन भी रखा जाएगा। नियम समिति का प्रथम प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखा जाएगा। साथ ही सदन में अधिसूचनाएं भी रखी जाएंगी, जिसमे वित्त विभाग और गृह विभाग की आठ अधिसूचनाएं रखी जाएगी।
आज दूसरे सत्र में बीजेपी के पांच विधायकों के ही 60 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लग चुके हैं। इसके अलावा 2314 सवाल भी लग चुके हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- डॉक्टरों की लापरवाही से गई एक और जान : परिजन बोले- उन्हें कोई हार्ट की बीमारी नहीं थी, हॉस्पिटल के लोग झूठे हैं
- ’70 मिनट’ का रहस्यमय राजः सैफ अली खान पर हमला करने वाले को 55 घंटे से ढूंढ रहीं मुंबई पुलिस की 35 टीमें, 5 अनसुलझे सवाल से आखिर कब हटेगा पर्दा?
- MP साइबर सेल और ATS को मिली बड़ी सफलता: 2 हजार करोड़ के ट्रांजैक्शन का हुआ खुलासा, जानें कहां भेजी जाती थी करोड़ों की रकम
- Bharat Mobility Expo 2025: Tata Motors ने Avinya X का कांसेप्ट किया शोकेस, शानदार लुक और कई एडवांस फीचर्स से लैस है यह प्रीमियम EV
- Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, सरकार बनी तो किरायेदारों को भी देंगे मुफ्त बिजली-पानी