Rajasthan News: चूरू जिले के सरदारशहर तहसील में गुरुवार देर रात सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार दुलरासर गांव के 6 लोग डूंगरगढ़ बारात में गए हुए थे। जहां से सभी देर रात बोलेरो से वापस आ रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही एक कार से जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इलाज के दौरान दो अन्य लोगों की भी मौत हो गई।
थाना अधिकारी मदनलाल बिश्नोई के अनुसार गांव दुलरासर से बारात बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ तहसील गई थी। शादी के बाद सभी वापस अपने गांव आ रहे थे। दौरान बीकानेर रोड़ पर भादासर के पास आमने सामने कार व बोलोरो की जबरदस्त भिड़त हो गई।
मरने वालों की पहचान दुलारासर गांव के मुरलीधर पारीक, नेपाराम पारीक, मदनलाल पारीक, भोम सिंह सहित एक यूपी का रहने वाले के रूप में हुई है। हादसे के बाद से डूंगरासर गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Honda Activa 2025 भारत में लॉन्च, जानिए खूबियां और कीमत
- महाकुंभ में कोई परेशानी ? चिंता मत कीजिए, ‘Bhai’ है ना, ये है तीर्थयात्रियों का सच्चा साथी, करेगा हर तरह की मदद
- Neemuch में पुलिस पर पथराव का मामला: 100 से ज्यादा पर केस दर्ज, 23 नामजद आरोपी बनाए गए
- व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के बाद रिटायर्ड जज ने गंवाए 90 लाख रुपये, धड़ल्ले से बढ़ रहे हैं इन्वेस्टमेंट स्कैम, जानें बचने के उपाय
- नर्सिंग घोटाला में सनसनीखेज खुलासा: नर्सिंग काउंसिल ऑफिस के CCTV फुटेज गायब, HC ने कमिश्नर-सायबर सेल को सौंपा जांच का जिम्मा