Rajasthan News: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल कर ली है। मगर मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर घोषणा होनी बाकि है। इस बीच प्रदेश की एक योजना में से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का फोटो हटाए जाने को लेकर विवाद सामने आया है। दरअसल, राजस्थान में सरकार बदलते ही गरीबों को 8 रुपये में भोजन मिलने वाली इंदिरा रसोई स्थलों से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का नाम और फोटो हटाया गया है।
इस मामले में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य चर्मेश शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए इंदिरा रसोई योजना स्थलों पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम और फोटो वाले होर्डिंग तत्काल वापस लगाने की मांग की है।
इसी के साथ कांग्रेस ने राज्यपाल को इस मामले में शिकायत भी की है। कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि भाजपा ने सिर्फ बहुमत प्राप्त किया है, विधिवत रूप से नई सरकार का शपथ ग्रहण और मंत्रिमंडल का गठन भी नहीं हुआ है। इसके बाद भी इंदिरा रसोई योजना स्थलों से बहुमत के दबाव में अधिकारियों द्वारा इंदिरा गांधी के नाम फोटो और होर्डिंग हटाये जा रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य चर्मेश शर्मा ने इस मामले में राज्यपाल कलराज मिश्र को पत्र लिखकर इंदिरा रसोई योजना स्थलों से प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम और फोटो हटाने को अवैधानिक बताया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- छत्तीसगढ़ के इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वेंटिलेटर पर सिस्टम! ड्यूटी टाइम में डॉक्टर और नर्स नदारद, वार्ड ब्वॉय कर रहा मरीजों का इलाज
- गोंडा में माता प्रसाद पांडेय का बड़ा बयान, बोले- अपराधियों को कानूनी तरीके से सजा दी जाए, एनकाउंटर करना सही नहीं
- संगठन चुनाव को लेकर BJP कार्यालय में बैठक शुरूः 31 दिसंबर से पहले 60 जिला अध्यक्ष पदों पर होंगे चुनाव
- पचमढ़ी में होने वाली मोहन कैबिनेट की बैठक निरस्त: इस वजह से लिया गया निर्णय, अब इस जगह लिए जाएंगे अहम फैसले
- आरा में प्राइवेट शिक्षक की गोली मारकर हत्या, केस में सुलह से इंकार करने पर घटना को दिया गया अंजाम