Rajasthan News: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल कर ली है। मगर मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर घोषणा होनी बाकि है। इस बीच प्रदेश की एक योजना में से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का फोटो हटाए जाने को लेकर विवाद सामने आया है। दरअसल, राजस्थान में सरकार बदलते ही गरीबों को 8 रुपये में भोजन मिलने वाली इंदिरा रसोई स्थलों से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का नाम और फोटो हटाया गया है।
इस मामले में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य चर्मेश शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए इंदिरा रसोई योजना स्थलों पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम और फोटो वाले होर्डिंग तत्काल वापस लगाने की मांग की है।
इसी के साथ कांग्रेस ने राज्यपाल को इस मामले में शिकायत भी की है। कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि भाजपा ने सिर्फ बहुमत प्राप्त किया है, विधिवत रूप से नई सरकार का शपथ ग्रहण और मंत्रिमंडल का गठन भी नहीं हुआ है। इसके बाद भी इंदिरा रसोई योजना स्थलों से बहुमत के दबाव में अधिकारियों द्वारा इंदिरा गांधी के नाम फोटो और होर्डिंग हटाये जा रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य चर्मेश शर्मा ने इस मामले में राज्यपाल कलराज मिश्र को पत्र लिखकर इंदिरा रसोई योजना स्थलों से प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम और फोटो हटाने को अवैधानिक बताया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Rajasthan News: सांचोर में मंत्रियों के दौरे से पहले अलर्ट जारी, अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात
- MP News: गोली मारकर आत्महत्या से फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
- CG BJP Meeting : महापौर प्रत्याशियों पर भाजपा चुनाव समिति लगाएगी मुहर, कल प्रदेश कार्यालय में होगी बड़ी बैठक
- लखनऊ एयरपोर्ट के लॉज में भीषण आग : सारे सामान जलकर राख, घंटों मशक्कत के बाद पाया काबू
- Bihar News: सिगरेट खरीदने के बहाने घर में घुसे नकाबपोश अपराधी, बुजुर्ग महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म