Rajasthan News: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने शुक्रवार को गौरी देवी राजकीय महिला महाविद्यालय अलवर में आयोजित स्कूटी वितरण कार्यक्रम में कालीबाई भील मेधावी एवं देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के तहत 91 छात्राओं को स्कूटी वितरित कर चाबी व हैलमेट सौंपा।
टीकाराम जूली ने अपने उद्बोदन में कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने के क्रम में कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई गई है जिनका लाभ छात्राओं को निरन्तर प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कालीबाई भील मेधावी एवं देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के तहत मेधावी छात्राओं के लिए स्कूटी वितरित की जा रही है जिससे उनका आने-जाने में समय बचेगा तथा वे अधिक से अधिक अपनी पढाई पर फोकस कर अपने सपनों को साकार कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बालिका शिक्षा के प्रति बेहद संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि एक बेटी के शिक्षित होने से दो परिवारों में शिक्षा का विस्तार होता है। उन्होंने कहा कि आज हमारी बेटियां विभिन्न शीर्ष पदों पर कार्यरत होकर देश व समाज का नाम रोशन कर रही है। उन्होंने कहा कि बेटियों के आगे बढने से सही मायने में समाज की उपयोगिता सिद्ध होती है।
महाविद्यालय की प्राचार्य रेखा शर्मा ने बताया कि इस समारोह में अतिथियों द्वारा जिले की 550 छात्राओं को कालीबाई भील मेधावी एवं देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के तहत स्कूटी प्रदान की जाएगी जिसमें से आज जिसमें वर्ष 2021-22 के तहत 91 मेधावी छात्राओं को योजना के तहत अतिथियों द्वारा स्कूटी वितरित कर चाबी एवं हैलमेट सौंपा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- जीतू पटवारी के सारथी बने पूर्व केंद्रीय मंत्री, अरुण यादव ने थामी PCC चीफ की गाड़ी की स्टीयरिंग
- पीएम मोदी 5 फरवरी को महाकुंभ में लगाएंगे आस्था की ‘डुबकी’, राष्ट्रपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति धनखड़, और अमित शाह के भी Maha Kumbh में स्नान की आई तारीख, इस दिन जाएंगे प्रयागराज
- नगरीय निकाय चुनाव 2025 : कांग्रेस ने गठित की जिला स्तरीय चयन समिति, पीसीसी को देगी दावेदारों के नाम…
- 8वीं पास लेकिन AI का पूरा ज्ञान… Instagram पर लड़की बनकर दोस्ती, मैसेज भेज शुरू किया घिनौना ‘खेल’ अब QR कोड ने पहुंचा दिया जेल
- दूसरे घर में शिफ्ट होगा Saif Ali Khan का परिवार! फर्जी चीजें फैलाने पर Kareena Kapoor ने लगाई ट्रोलर्स को लताड़ …