Rajasthan News: जयपुर. प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार रात गिरफ्तार किए जल जीवन मिशन घोटाले में आरोपी कारोबारी संजय बड़ाया से बुधवार से पूछताछ शुरू हुई, जिसमें उन्होंने कुछ सुराग दिए हैं. बताया जा रहा कि ईडी ने कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे कांग्रेस नेता से तार जोड़ लिए हैं. जल्द ही जल जीवन मिशन में एक बड़ी गिरफ्तारी हो सकती है.
सूत्रों कहना है कि एक बड़े अधिकारी को भी सम्मन देकर पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. गौरतलब है कि ईडी ने मंगलवार सुबह संजय बड़ाया को सम्मन देकर पूछताछ के लिए बुलाया गया था, बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया था.
बड़ाया ईडी के पास चार दिन के रिमाण्ड पर है. गौरतलब है कि प्रदेश में जलजीवन मिशन में बड़ा घोटाला होने के बाद मनी लॉडिंग का मामला होने पर ईडी अलग से जांच कर रही है. ईडी ने जेजेएम घोटाले में अब तक आरोपियों की करीब मोटे तौर पर 11.42 करोड़ रुपए जब्त कर चुकी है. ईडी ने पूर्व मंत्री महेश जोशी को भी पूछताछ के लिए 18 मार्च, 24 मार्च, 27 मार्च को नोटिस जारी कर चुकी है.
जल जीवन मिशन में सीबीआई की एंट्री
राज्य में हुए जल जीवन मिशन घोटाले में ईडी के बाद अब सीबीआई की भी एंट्री हो गई है. सीबीआई ने जल जीवन मिशन से जुड़े कुछ लोगों को पूछताछ के लिए सम्मन जारी किए हैं. सूत्रों का कहना है कि उनसे पूछताछ के लिए दिल्ली तलब किया गया है. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों को प्रोडक्शन वारंट पर भी पूछताछ की जा सकती है. बुधवार को कुछेक लोगों को सम्मन मिल गए हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- फुटबॉल मैच और बवाल: Match खत्म होते ही आपस में भिड़े दो टीम के खिलाड़ी, जमकर हुई तू तू-मैं मैं, सामने आई ये वजह
- Donald Trump: डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण का विरोध, हजारों प्रदर्शनकारी वाशिंगटन डीसी की सड़कों पर उतरे, एलन मस्क के खिलाफ भी नारे लगाए, Watch Video
- Bihar News: गोपालगंज में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़, कुख्यात को लगी गोली
- चंदखुरी में स्थापित होने वाली भगवान श्रीराम की प्रतिमा के निर्माण में आई बाधा, मूर्तिकार ने बताई यह वजह…
- CG News: गांजा तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 नाबालिग समेत 13 आरोपी गिरफ्तार