Rajasthan News: जोधपुर. मारवाड़ के अधिकांश हिस्सों में तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव के साथ दिनभर धुंध बनी रही. इससे वायु प्रदूषण में इजाफा हुआ. जोधपुर में कलक्ट्रेट के पास वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार निकल गया जो सांस लेने के लिए खराब वायु का संकेत करता है.
मौसम विभाग के अनुसार 9 व 10 नवंबर को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रहेंगे. इस दौरान बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू व आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना है. शेष ज्यादातर स्थानों पर मौसम मुख्यत: शुष्क रहेगा. इससे न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.
सूर्यनगरी में बुधवार को न्यूनतम तापमान कल के समान 18 डिग्री मापा गया. सुबह हवा में 66 प्रतिशत नमी होने से धुंध छाई रही. धुंध के कारण गुलाबी सर्दी का अहसास अधिक हो रहा था. दिन चढ़ने के साथ सूरज निकला लेकिन धुंध बनी रही. धुंध के कारण दिनभर सूरज की धूप फीकी रही. दृश्यता भी कम रही. इससे हवा में प्रदूषण बढ़ गया. दोपहर में तापमान 33.9 डिग्री रहा. जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी ऐसा ही मौसम रहा.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 24 January: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 24 January Horoscope : ऐसा रहेगा आज राशियों का हाल और ग्रहों की चाल, जानें कैसा रहेगा आपका दिन …
- छत्तीसगढ़ की इरजा कुरैशी ने महज एक साल की उम्र में किया ये बड़ा कमला, तोड़े कई नेशनल और इंटरनेशनल रिकॉर्ड्स
- IND vs ENG: बस दो जीत और… इतिहास रचने की दहलीज पर टीम इंडिया, पहली बार होगा ऐसा!
- जब-जब प्यार पर पहरा हुआ है प्यार और भी गहरा हुआ है… प्रेमी जोड़े ने की love marriage, अब महिला ने पिता पर लगाया ऑनर किलिंग कराने का आरोप, HC से न्याय की गुहार