Rajasthan News: जोधपुर. शहर में एक नए पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देना शुरू हो गया है. इसके असर से शहर की तरफ बादलों की आवाजाही बढ़ेगी. इसके गुजरने के बाद शहर में तापमान में गिरावट का दौर शुरू होगा और ठिठुरन बढ़ेगी.
शहर में गुरुवार अलसुबह बादल छाए हुए थे, जिसके असर से शहर का न्यूनतम तापमान बढ़ गया. कहीं बादलों की आवाजाही अगले दो दिन तक जारी रहने की संभावना है. बादलों की आवाजाही की वजह से शहर का न्यूनतम तापमान स्थिर रहेगा अथवा बढ़ेगा, लेकिन बादलों की वजह से अधिकतम तापमान में गिरावट की संभावना है.
बादलों के साथ बूंदाबांदी अथवा बौछारें गिरने की संभावनाएं भी बन सकती हैं. दो दिन के बाद बादलों की आवाजाही रुकेगी और हवाओं का रुख बदलने से ठिठुरन बढ़ेगी. गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 27.8 व न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- इंस्टाग्राम से लड़की की फोटो निकालकर बनाता था अश्लील तस्वीरें, फिर ब्लैकमेलिंग कर मांगता था पैसे, आरोपी गिरफ्तार
- सरकारी राशि का गबन करने वाले पिता-पुत्र को 10-10 साल की सजा, पद में रहते हुए खाते में ट्रांसफर किए थे लाखों रुपए
- 10 का जान जानलेवा सिक्का: यूट्यूब से बंदूक बनाना सीख रहा था लड़का, फिर हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान
- महंगी पड़ गई लापरवाहीः 1 IAS और 3 PCS पर गिरी निलंबन की गाज, इस मामले में बरती थी कोताही…
- खत्म हुआ सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों का इंतजार, इस दिन 1.39 लाख टीचर्स को मिलेगा नियुक्ति पत्र