Rajasthan News: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना) के तहत लाभ रहे सभी लाभार्थियों की राशनकार्ड की जनाधार मैपिंग की जाएगी। उचित मूल्य दुकानदार के माध्यम से जनाधार मैपिंग की जाएगी। जिसके तहत राशन कार्ड में दर्ज प्रत्येक सदस्य को जन आधार कार्ड से जुड़वाना अनिवार्य है। उज्ज्वला योजना के लाभ के लिए भी जनाधार मैपिंग करवाना अनिवार्य है।
जिला रसद अधिकारी डॉ. अनुराधा गोगिया ने बताया कि जिन लाभार्थियों की वर्तमान में जनाधार के साथ राशन कार्ड की मैपिंग नहीं है इसके लिए उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि खाद्यान्न का वितरण करते समय लाभार्थी से दूरभाष के माध्यम से संपर्क कर शेष सदस्यों के दस्तावेज प्राप्त कर मैपिंग सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है।
साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में कुल 619979 राशन कार्ड में 54722 सदस्य जनाधार से मैप नहीं है। जिन सदस्यों के राशन कार्ड जनाधार से मैपिंग नहीं होने की सूची उचित मूल्य दुकानदार के मोबाइल में एससीएम लॉगिन पर उपलब्ध करवा दी गई है।
डीएसओ डॉ. अनुराधा गोगिया ने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत ऐसे राशन कार्ड जिनमें मुखिया या किसी सदस्य की मृत्यु हो गई ऐसे राशन कार्ड में से मृतक सदस्य का नाम कटवा ले यदि मृतक सदस्य मुखिया है तो उसके स्थान पर राशन कार्ड में दर्ज अन्य सदस्य को मुखिया बनाएं उक्त कार्य ई मित्र के माध्यम से करवाया जाना है जिन लाभार्थियों का नाम डिलीट (मृत्यु/पलायन/अन्य कारण से) हो गया है। उनकी सूची राशन डीलर को उपलब्ध करा दी गई है। उन सभी राशन कार्डों को ईमित्र के माध्यम से संशोधित कर नया मुखिया बनाया जाना है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- बड़ा हादसा: अस्पताल में बॉयलर ब्लास्ट होने से 2 स्टॉफ झुलसे, 1 की हालत गंभीर
- ‘रोड पर एगो बल्ब नहीं…पिटाइए के मानेंगे का’, बिजली अधिकारी को फटकार लगाते हुए अनंत सिंह का VIDEO हुआ वायरल
- ओडिशा : ओडिशा मैट्रिक परीक्षा-2025 की तिथि घोषित
- बांग्लादेश इस्लामिक राष्ट्र बनेगा? अटॉर्नी जनरल चाहते हैं कि संविधान से ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द हटाया जाए
- Rajasthan Phone Tapping Case: गहलोत के पूर्व OSD लोकेश शर्मा की किसी भी वक्त हो सकती है गिरफ्तारी