Rajasthan News: नरेंद्र मोदी आज शाम को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। मोदी सरकार 3.0 में राजस्थान के बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल, जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत, अलवर सांसद भूपेंद्र यादव और अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी को जगह मिल चुकी है। बताया जा रहा है कि जो सांसद आज मंत्री पद की शपथ लेंगे। उन्हें फोन कर प्रधानमंत्री आवास पर चाय के लिए बुलाया गया है। इस दौरान नरेंद्र मोदी ने चाय पार आमंत्रित सभी सांसदों (संभावित मंत्रियों) की बैठक भी ली।
बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल मोदी सरकार के पहले और दूसरे कार्यकाल में भी मंत्री राह चुके हैं। वे पहले राज्यमंत्री रहे, फिर न्याय और कानून मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया। जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह को मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में 2017 में मंत्री बनाया गया। फिर 2019 में वे कैबिनेट मंत्री बने। भूपेंद्र यादव को राज्यसभा सांसद रहते मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में श्रम और रोजगार मंत्री बनाया गया था। वहीं जबकि भागीरथ चौधरी पहली बार दिल्ली में मंत्री बन सकते हैं।
बता दें कि राजस्थान में साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने सभी 25 सीटें जीती थी। अब 2024 के चुनाव में प्रदेश में भाजपा की 11 सीट कम हुई हैं, लेकिन शुरुआत में मोदी मंत्रिमंडल में राजस्थान से चार सांसदों का मंत्री मंडल में शामिल होना तय है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- RAIPUR BREAKING: राजधानी में विवाहिता से गैंगरेप, रिश्तेदार और उसके दोस्त पर लगा आरोप, तलाश में जुटी पुलिस
- 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों के परिवार को 10 लाख तक कैशलेस इलाज, राजधानी में तेजी से बनाए जा रहे आयुष्मान वय वंदना कार्ड
- श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह विवाद : हिंदू पक्ष की मांग खारिज, रोजाना सुनवाई से इनकार
- फिर विवादों में घिरे छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल के रजिस्ट्रार: डॉ राकेश गुप्ता ने नियम विरुद्ध निलंबन पर जताया विरोध, कहा- बदले की भावना से की गई कार्रवाई
- ‘लाड़ली बहना योजना’ के नाम पर ठगी: सास-बहू के खाते से हजारों रुपये पार, ठगों का तरीका जानकर ठनक जाएगा माथा