Rajasthan News: राजस्थान में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के दिन कोट-बूंदी लोकसभा से भी वोट डाले जाएंगे। भाजपा ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कोटा-बूंदी संसदीय सीट से सांसद है। लोकसभा चुनाव 2019 में 59.1 प्रतिशत वोट प्राप्त कर उन्होंने कांग्रेस के रामनारायण मीणा को 2,78,512 मतों के अंतर से हराया था। बता दें कि ओम बिरला 2014 के आम चुनाव में भी यहां से भाजपा के टिकट पर सांसद चुने गए थे।

कांग्रेस ने फिलहाल तक यहां से अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। खबरें हैं कि कोटा-बूंदी संसदीय सीट पर पूर्व खेल व युवा मंत्री अशोक चांदना प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। इसी के साथ ही पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रामनारायण मीणा, पूर्व राज्य महिला आयोग अध्यक्ष ममता शर्मा, पूर्व मंत्री शांति धारीवाल का नाम भी चर्चा में है।

कोटा-बूंदी संसदीय सीट पर 8 विधानसभा क्षेत्र के कुल 20.62 लाख मतदाता अपने सांसद के लिए मतदान करेंगे। जिनमें 10.61 लाख पुरुष व 10.01 लाख महिला मतदाता शामिल है।

कोटा-बूंदी संसदीय सीट में आठ विधानसभा आती है जिसमें से 6 विधानसभा कोटा और दो विधानसभा बूंदी जिले में स्थित है। कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र में केशोरायपाटन विधानसभा में 2,79,244 बूंदी विधानसभा में 3,10,490 ,पीपल्दा विधानसभा में 2,10,146, सांगोद विधानसभा में 2,10,755 ,कोटा उत्तर में 2,57,282 ,कोटा दक्षिण में 2,48,843 ,लाडपुरा में 2,94,400 व रामगंज मंडी में 2,51,957 मतदाता शामिल हैं। बता दें कि सबसे ज्यादा मतदाता बूंदी विधानसभा क्षेत्र से हैं। यहां 3.10 लाख मतदाता लोकसभा आम चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें