Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में अवैध रूप से हजारों बांग्लादेशी न केवल यहां शरण लिए हुए हैं, बल्कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ भी उठा रहे हैं. इनमें से कुछ बांग्लादेशी तो वोट भी डाल रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि इनमें कई हिस्ट्रीशीटर भी शामिल हैं, जिनकी सूची जयपुर पुलिस के पास है, लेकिन पुलिस इन्हें पकड़ने में नाकाम रही है. हाल ही में पुलिस ने कुछ बांग्लादेशियों को पकड़ा, जिनके पास कई भारतीय दस्तावेज थे, जिसे देखकर पुलिस भी चौंक गई.

बक्शावाला में रह रहे बांग्लादेशी

जयपुर के बक्शावाला की जेडीए कॉलोनी में रहने वाले 62 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक फजलू हक के पास आधार कार्ड और जनआधार है. फजलू और उनकी पत्नी राज्य सरकार की बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन भी ले रहे हैं. इसके अलावा, उन्हें मिशन बसेरा के तहत एक मकान भी आवंटित किया गया है. बक्शावाला में 80 बांग्लादेशी लोग रहते हैं, जिनकी पुलिस कई बार तस्दीक कर चुकी है, लेकिन फिर भी ये लोग वहां बसे हुए हैं.

सरकारी पेंशन और राशन का लाभ उठा रहे बांग्लादेशी (Rajasthan News)

जयपुर के सांगानेर इलाके में रहने वाली हिना बानो भी बांग्लादेशी नागरिक है, और उसके पास बक्शावाला स्थित जेडीए कॉलोनी में आवंटित मकान है. उसके पास वोटर कार्ड भी है, और उसने हाल ही में विधानसभा चुनाव में वोट डाला. हिना के पड़ोसी हसीना के पास भी इसी तरह का वोटर कार्ड है, और वह 1100 रुपये की सरकारी पेंशन और राशन भी ले रही है.

राजस्थान में फैले अवैध बांग्लादेशी

यह सिर्फ कुछ उदाहरण हैं, जबकि जयपुर सहित पूरे राजस्थान के विभिन्न जिलों में हजारों अवैध बांग्लादेशी लोग रह रहे हैं. इनसे पूछताछ करने पर ये लोग अपने परिवार के बारे में जानकारी देने से इनकार करते हैं और कभी-कभी झगड़े पर उतारू हो जाते हैं. इनमें कई ऐसे लोग भी हैं जिनके नाम पुलिस की हिस्ट्रीशीट में हैं, लेकिन वे अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.