जयपुर. पिंक सिटी के जवाहर सर्कल थानाक्षेत्र में एक बैंक के एटीएम को तोड़कर पैसे चोरी करने के प्रयास में एक चोर एटीएम को तोड़कर लूटने पहुंचा. चोर ने काफी कोशिश की एटीएम को तोड़ने की, लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हुआ और बिना अपने मिशन में कामयाब हुए उसे लौटना पड़ा. लेकिन उसकी ये करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और अब राजस्थान पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है.
पूरा मामला जगतपुरा रेलवे स्टेशन के पास स्थित एटीएम का है. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार देर रात एक नकाबपोश युवक ने एटीएम मशीन को तोड़ने का प्रयास किया. मशीन तोड़ते समय चोर ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे को घुमा दिया, जिससे वारदात कैमरे में कैद नहीं हो सकी लेकिन एटीएम में प्रवेश करते समय युवक सीसीटीवी फुटेज में आ गया.
पुलिस फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक चोर ने मशीन को ऊपर की तरफ से तोड़ा था. इस कारण कैश नहीं निकल पाया. एटीएम में कोई सुरक्षा गार्ड नहीं होने से चोर ने कई बार मशीन को तोड़ने का प्रयास किया. कुछ देर बाद बाहर से लोगों को आता देख चोर भाग निकला. जिसके बाद एक राहगीर ने पुलिस को इसकी सूचना दी सूचना दी. वहीं आश्चर्य की बात ये भी है कि इस एटीएम को तोड़ने के प्रयास के दौरान बैंक के मेन ब्रांच को इसकी कोई भी भनक नहीं लगी और न किसी प्रकार का सायरन बजा. हालांकि अब पुलिस को चोर की तलाश है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- M.Tech इंजीनियर ‘नागा संत’… 40 लाख की नौकरी छोड़कर बने सन्यासी, इनकी फर्राटेदार अंग्रेजी सुन दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां, यूनिवर्सिटी के रह चुके हैं टॉपर
- लापरवाहों पर गिरी गाज: 2 कर्मचारियों को हटाया, 6 को नोटिस जारी, ये है पूरा मामला
- Bihar News: 16 जनवरी से पूरे बिहार में होगा नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेले का आयोजन
- बॉलीवुड से मिले रिजेक्शन और डिप्रेशन को लेकर Rajpal Yadav ने खुलकर की बात, कहा- मैं परफेक्ट बनने की कोशिश में …
- Big News: तेलंगाना और असम की तर्ज पर MP में बनेगा मेडिकल बोर्ड, डॉक्टरों की कमी होगी पूरी