जयपुर. पिंक सिटी के जवाहर सर्कल थानाक्षेत्र में एक बैंक के एटीएम को तोड़कर पैसे चोरी करने के प्रयास में एक चोर एटीएम को तोड़कर लूटने पहुंचा. चोर ने काफी कोशिश की एटीएम को तोड़ने की, लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हुआ और बिना अपने मिशन में कामयाब हुए उसे लौटना पड़ा. लेकिन उसकी ये करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और अब राजस्थान पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है.
पूरा मामला जगतपुरा रेलवे स्टेशन के पास स्थित एटीएम का है. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार देर रात एक नकाबपोश युवक ने एटीएम मशीन को तोड़ने का प्रयास किया. मशीन तोड़ते समय चोर ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे को घुमा दिया, जिससे वारदात कैमरे में कैद नहीं हो सकी लेकिन एटीएम में प्रवेश करते समय युवक सीसीटीवी फुटेज में आ गया.
पुलिस फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक चोर ने मशीन को ऊपर की तरफ से तोड़ा था. इस कारण कैश नहीं निकल पाया. एटीएम में कोई सुरक्षा गार्ड नहीं होने से चोर ने कई बार मशीन को तोड़ने का प्रयास किया. कुछ देर बाद बाहर से लोगों को आता देख चोर भाग निकला. जिसके बाद एक राहगीर ने पुलिस को इसकी सूचना दी सूचना दी. वहीं आश्चर्य की बात ये भी है कि इस एटीएम को तोड़ने के प्रयास के दौरान बैंक के मेन ब्रांच को इसकी कोई भी भनक नहीं लगी और न किसी प्रकार का सायरन बजा. हालांकि अब पुलिस को चोर की तलाश है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- यूरेशिया ग्रुप की बैठक का आज पहला दिन: मंत्री, महापौर और सांसद ने 25 देश के 200 प्रतिनिधियों का किया स्वागत, सभी डेलिगेट्स यूरेशिया पार्क में करेंगे वृक्षारोपण
- Parliament Winter Session 2024 Live: संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही जोरदार हंगामा, लोकसभा और राज्यसभा बुधवार तक के लिए स्थगित
- पहले कभी नहीं देखी होगी ऐसी चोरी: CCTV से बचने चोर का अजब जुगाड़, देखकर पकड़ लेंगे माथा
- थाने पहुंचकर पति बोलाः मैंने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया, तो पुलिस भी रह गई दंग, यह है मामला
- ललन सिंह के मुस्लिम वाले बयान पर भड़के भाई वीरेंद्र, कहा- JDU को भुगतना पड़ेगा इसका खामियाजा, जानें पूरा मामला?