Rajasthan News: राजस्थान के बीकानेर जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां चोर खुद ही पुलिस को बुलाकर अपनी गिरफ्तारी की गुहार लगाने लगे. यह मामला कोलायत थाना क्षेत्र का है, जहाँ दो चोरों ने खुद पुलिस को फोन करके अपनी चोरी की जानकारी दी और उनसे मदद मांगी.

Police made uninvited guests their guests at the wedding

गुरुवार रात की इस घटना में बिचलाबास निवासी मदनलाल जब रात करीब 2:45 बजे अपने घर लौटे, तो उन्हें घर के अंदर से कुछ आवाजें सुनाई दीं. उन्होंने तुरंत अपने पड़ोसियों और रिश्तेदारों को बुला लिया. लोगों ने घर को घेर लिया और चोरों को बाहर निकलने के लिए ललकारा. डर के मारे चोर एक कमरे में छिप गए और पुलिस कंट्रोल रूम के 100 नंबर पर फोन कर मदद की अपील की.

पुलिस कंट्रोल रूम में ड्यूटी पर तैनात अधिकारी ने पहले इसे मजाक समझा, लेकिन जब चोरों ने फिर से फोन किया, तो पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई. स्थानीय थाने को सूचना दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बड़ी मशक्कत से चोरों को भीड़ से बचाते हुए गिरफ्तार किया.

चोरों ने पुलिस के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगी और कहा कि वे हर्जाना देने के लिए तैयार हैं. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चोरों में एक सरदारशहर के इन्द्रराज कुम्हार (40) और दूसरा पंजाब के फाजिल्का का निवासी सज्जन कुमार कुम्हार है. इन दोनों पर पहले से ही कई थानों में चोरी और नकबजनी के मामले दर्ज हैं. फिलहाल, पुलिस इनसे आगे की पूछताछ कर रही है.

पढ़ें ये खबरें भी