Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर सोमवार, 7 जुलाई को जब मुख्यमंत्री की सभा से लौट रहे थे, तब अचानक उन्होंने कोटा जिले की श्यामपुरा ग्राम पंचायत के गांव घनाहेड़ा का दौरा किया। गांव में जैसे ही मंत्री पहुंचे, लोग बड़ी संख्या में जुट गए। बातचीत की शुरुआत सफाई व्यवस्था से हुई और यहीं से मामला गंभीर हो गया।

गांव वालों ने कहा झाड़ू 15 दिन में एक बार, कचरा गाड़ी कभी आई ही नहीं
मंत्री ने सीधा सवाल पूछा रोज सफाई होती है? गांववालों का जवाब था 15 दिन में एक बार झाड़ू निकलती है, और कचरा उठाने की गाड़ी तो कभी आई ही नहीं।
लोगों ने शिकायत की कि नाले जाम पड़े हैं, रातों को गंदगी फैलती है, और सरपंच व ग्राम सेवक कहने के बावजूद कोई सफाई नहीं करवाते। एक पंच ने यहां तक कहा कि सरपंच गांव की बिल्कुल परवाह नहीं करता।
मंत्री ने तुरंत पूछा कि गांव का ग्राम विकास अधिकारी कौन है। पता चला कि मौजूदा अधिकारी 10 दिन पहले ही आया है। दिलावर ने गांववालों से कहा कि पहले वाले अधिकारी से बात कराओ।
फोन पर जुड़े पूर्व ग्राम विकास अधिकारी महावीर से मंत्री ने पूछा तुम कहां पोस्टेड हो? जवाब मिला: लटूरी ग्राम पंचायत में। इस पर मंत्री ने सीधा कहा तुम्हारी बहुत शिकायतें हैं। लटूरी में भी सफाई नहीं हो रही। तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई होगी।
ग्रामीणों को दिया अपना मोबाइल नंबर
मदन दिलावर ने कहा मेरा मोबाइल नंबर लिख लो। अगर ग्राम विकास अधिकारी झाड़ू नहीं लगवाता, कचरा नहीं उठवाता, तो मुझे फोन करना। मैं खुद बात करूंगा। उन्होंने ये भी बताया कि हर पंचायत को हर महीने 1 लाख रुपये सिर्फ सफाई के लिए मिलते हैं। ये पैसा कहां जा रहा है? बुलाओ इनको, और रोज सफाई करवाओ। नहीं मानें तो मुझे बताओ, मैं इनको ठीक कर दूंगा, उन्होंने दो टूक कहा।
सांगोद BDO को दिए कार्रवाई के आदेश
इसके बाद मंत्री ने सांगोद के खंड विकास अधिकारी कौशलेंद्र सिंह को फोन कर सख्त निर्देश दिए श्यामपुरा पंचायत में सफाई क्यों नहीं हो रही? सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी महावीर (जो अब लटूरी में तैनात हैं) और सफाई ठेका फर्म पर तुरंत कार्रवाई करो। रिपोर्ट बनाओ और मुझे भेजो।
पढ़ें ये खबरें
- रायपुर-बिलासपुर हाइवे पर तीन दिन में तीन हादसे, चार की मौत; बाइक सवार नहीं पहने थे हेलमेट
- मरीजों को बेहतर और समयबद्ध चिकित्सा सेवा मिलनी चाहिए… अस्पतालों के औचक निरीक्षण पर पहुंचे विभागीय सचिव, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
- Tikamgarh News: खेत की फसल काटते वक्त लापता 4 साल की मासूम का शव खुले कुएं में मिला, पोस्टमॉर्टम से खुलेगा मौत का राज
- दीपावली के अवसर पर 10 दिवसीय माटीकला महोत्सव का आगाज, ई-वेरिफिकेशन मोबाइल ऐप का हुआ लोकार्पण
- MP TOP NEWS TODAY: धन कुबेर निकला PWD का रिटायर्ड चीफ इंजीनियर, दैनिक वेतनभोगियों पर संकट का साया! DSP के साले की पुलिस पिटाई से मौत, विदेश से उज्जैन आया सोने से बना शिवलिंग, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें