Rajasthan News: राजस्थान को देश का नम्बर 1 राज्य बनाने के लिए संकल्पित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैदराबाद में प्रवासी राजस्थानी समुदाय व हितधारकों से संवाद करेंगे। राजस्थान फाउंडेशन द्वारा मिशन-2030 के तहत रविवार शाम 7 बजे मैरियट कन्वेंशन सेंटर में संवाद कार्यक्रम होगा। इसमें वैज्ञानिक, चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता, उद्योगपति, चार्टर्ड अकाउंटेंट, विद्यार्थी, प्रवासी राजस्थानी सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि सहित विभिन्न क्षेत्रों से विशेषज्ञ और हितधारक अपने सुझाव देंगे। 

ashok-gehlot-1_1601275451

राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि राजस्थान की प्रगति की गति को 10 गुना बढ़ाने और अपने सपनों के राजस्थान के लिए राज्य सरकार द्वारा मिशन-2030 की अनूठी शुरूआत की गई है। इसके तहत विजन-2030 डॉक्यूमेंट तैयार किया जाएगा। इसमें 1 करोड़ लोगों से बहुमूल्य सुझाव और विचार लेकर उन्हें डॉक्यूमेंट में शामिल किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि प्रदेश की प्रगति में प्रदेशवासियों के साथ-साथ प्रवासी राजस्थानियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अनूठा प्रयास है। इस आयोजन में देश-विदेश के विभिन्न प्रवासी राजस्थानी संगठन भी वर्चुअल माध्यम से जुड़कर मुख्यमंत्री से से संवाद करेंगे। 

ये खबरें भी जरूर पढ़ें