Rajasthan News: एक-दो दिन बाद बकरीद का त्यौहार आने वाला है। कुर्बानी के लिए पूरे देश में बकरों की खरीद-फरोख्त शुरू हो चुकी है। हजारों रुपए में लोग कुर्बानी के लिए बकरा खरीद रहे हैं।

मगर राजस्थान में एक आदमी के पास ऐसा बकरा है जिसकी कीमत लाखों रुपए में है। फिर भी वह उसे नहीं बेच रहा है। बल्कि अपने पास रखने की बात कर रहा है। अब उस आदमी और उसके बकरे की चर्चा पूरे राजस्थान में हो रही है।

जी हां राजस्थान के झुंझुनू जिले के गाड़ाखेड़ा एक बकरे की बोली लगाई गई तो वह 7 लाख तक पहुंच गई। मगर उसका मालिक दिनेश कुमार उसे बेचने के लिए तैयार नहीं हुआ। दिनेश कुमार ने बताया कि वह पिछले 5 साल से बकरा बकरी पालन का काम कर रहे हैं। उनके पास एक बकरा ऐसा भी है जिसकी गर्दन पर अरबी भाषा में अल्लाह लिखा है। जिसके कारण पशुपालक ने आज-तक उस बकरी को नहीं बेचा।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें