Rajasthan News: जोधपुर की रहने वाली और बिश्नोई समाज की पहली IAS अधिकारी परी बिश्नोई एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह उनकी प्रशासनिक उपलब्धि नहीं, बल्कि उनकी निजी खुशी है। परी बिश्नोई ने 24 फरवरी 2025 को एक बेटी को जन्म दिया, जिसे उन्होंने लक्ष्मी के आगमन के रूप में स्वीकार किया है।

इंस्टाग्राम पर साझा की खुशखबरी

परी बिश्नोई ने सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों को यह खुशखबरी दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा,
“वेदा 🤍 24.02.25… भगवान और गुरु जम्भेश्वर महाराज की असीम कृपा से हमारे जीवन में लक्ष्मी का आगमन हुआ है. मैं आप सभी से निवेदन करती हूं कि अपने आशीर्वाद से हमारी नन्ही “परी” की लंबी आयु, स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि की कामना करें…

IAS परी बिश्नोई और भव्य बिश्नोई की शादी

परी बिश्नोई और हरियाणा के पूर्व भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई की शादी 22 दिसंबर 2023 को उदयपुर में हुई थी। शादी के बाद उनका शाही रिसेप्शन पुष्कर, अजमेर, आदमपुर (हिसार), हरियाणा और दिल्ली में आयोजित किया गया था।

IAS परी बिश्नोई का सफर

राजस्थान के बीकानेर के काकड़ा गांव की रहने वाली परी बिश्नोई ने 2019 में UPSC परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 30 हासिल की थी। यह उनका तीसरा प्रयास था। उनकी पहली पोस्टिंग सिक्किम कैडर में हुई थी, लेकिन शादी के बाद उन्होंने हरियाणा कैडर चुन लिया।

IAS परी बिश्नोई के पति भव्य बिश्नोई कौन हैं?

भव्य बिश्नोई हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल बिश्नोई के पोते और वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई के बेटे हैं। वे हरियाणा की राजनीति में सक्रिय हैं और विधायक रह चुके हैं।

पढ़ें ये खबरें