Rajasthan News: अलवर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य और 90 वर्ष से अधिक उम्र के यशवंत सिंह ने दिल्ली के प्रतिष्ठित औरंगजेब रोड स्थित अपने विशाल बंगले को बेचकर गोल्फ लिंक्स में 100 करोड़ रुपये की कीमत वाला एक शानदार मकान खरीदा है।

परिवार के करीबी सूत्रों के अनुसार, औरंगजेब रोड का बंगला कई बीघा में फैला था, जिसका रखरखाव इस उम्र में उनके लिए मुश्किल हो रहा था। इस वजह से उन्होंने इसे बेचकर गोल्फ लिंक्स में नया घर खरीदने का फैसला किया।यशवंत सिंह जल्द ही अपने परिवार के साथ इस नए मकान में शिफ्ट होने की तैयारी कर रहे हैं।
उनके परिवार में एक बेटा और दो बेटियां हैं, जो सभी स्क्वॉश के उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं और देश के लिए कई मेडल जीत चुके हैं। यशवंत सिंह स्वयं अपने समय में टेनिस के जाने-माने खिलाड़ी रहे हैं और उन्होंने अर्जुन अवार्ड एसोसिएशन में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है।सूत्रों के मुताबिक, यह बंगला डीएलए ‘द कैमिलियाज’ से जुड़ी अनु जिंदल से खरीदा गया है।
रजिस्ट्रेशन दस्तावेजों के अनुसार, इस सौदे के लिए 100 करोड़ रुपये की कीमत तय की गई, जिसमें 7 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी और निगम टैक्स जमा कराया गया है।यशवंत सिंह अलवर से कांग्रेस नेता भंवर जितेंद्र सिंह के सगे चाचा हैं।
दिल्ली का लुटियंस जोन हमेशा से रसूख और प्रतिष्ठा का प्रतीक रहा है, और यहां होने वाली प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त हमेशा सुर्खियां बटोरती है। अब अलवर का पूर्व राजपरिवार गोल्फ लिंक्स के इस नए आलीशान आवास में अपनी नई शुरुआत करने को तैयार है।
पढ़ें ये खबरें
- ‘दोहरे मापदंडों का शिकार है ग्लोबल साउथ’, BRICS में खुलकर बोले पीएम मोदी, फैमिली फोटो सेशन में भाग लिया
- Bihar News: मोतिहारी में 2 समुदायों के बीच में हुई हिंसक झड़प, एक युवक की मौत, 2 घायल
- मैनपाट में कल से भाजपा का प्रशिक्षण शिविर : सीएम समेत कई BJP नेता ट्रेन से हुए रवाना, विष्णुदेव साय ने कहा – प्रशिक्षण शिविर से विकसित छत्तीसगढ़ बनाने में मिलेगा सहयोग
- नगरवासियों ने रोका मंत्रियों का काफिला VIDEO : गलियों और घरों में जलभराव से आक्रोशित लोगों ने कहा – हर बार यही समस्या, लेकिन न जनप्रतिनिधि सुध ले रहे न अफसर
- एक पेड़ मां के नाम अभियानः मंत्री, सांसद, विधायक, विधानपरिषद सदस्यों के साथ CM योगी की मीटिंग, बोले- एक पौधे को अगर हम जीवन देंगे तो…