Rajasthan News: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया कल से आरंभ हो चुकी है। गुरुवार को पहले दिन बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार कैलाश चौधरी ने अपना नामांकन दाखिल किया।
कैलाश चौधरी के द्वारा दिए गए चुनावी हलफनामे में उनकी प्रॉपर्टी को लेकर कई रोचक खुलासे हुए हैं। मंत्री कैलाश चौधरी ना तो करोड़पति है ना उनके पास कोई खुद का वाहन है। ना ही कोई हथियार है। वो 2 प्लॉट के मालिक है। उन्होंने साल 2019 के बाद दो प्लाट खरीदे थे।
बीजेपी प्रत्याशी व केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की प्रॉपर्टी पिछले 5 सालों में करीब 48.74 लाख रुपए तक बढ़ी, लेकिन वो करोड़पति नहीं हुए। कैलाश चौधरी के पास उनकी खुद की कोई गाड़ी तक नही है। उनकी पत्नी के पास 12 तोला सोने के ज्वेलरी बढ़ी है।
कैलाश चौधरी ने 2024 के आम चुनाव के लिए शपथ-पत्र दिया है। जिसमें कैलाश चौधरी व उनकी पत्नी की प्रॉपर्टी बढ़कर 72.76 लाख रुपए हो गई है। कैलाश चौधरी ने 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद दो आवासीय प्लॉट खरीदे थे। जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 31.10 लाख बताई जा रही है।
कैलाश चौधरी के एफिडेविट के अनुसार उनके खिलाफ 1999 में धारा 323 व 341 केस करवाया गया था। इस मारपीट के मामले में 11 नवंबर 2002 में बालोतरा एसीजेएम कोर्ट ने उन्हें दोषी मानते हुए। कैलाश चौधरी पर अभियोजन खर्च और 500 का जुर्माना लगाया था।
कैलाश चौधरी के पास 55. 4 लाख रुपए की प्रॉप्टी है। उनके पास 23.94 लाख रुपए की चल संपत्ति है। इसके अलावा 31.10 लाख रुपए की अचल संपत्ति है। वहीं 4.80 लाख रुपए नकदी और 10 तोला सोना है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Skin Care Tips: फिश ऑयल है स्किन के लिए वरदान, चेहरे में करें Apply और देखें चमत्कार
- यहां तो बड़ा खेल हो गया! डेरी के कर्मचारियों ने 1 करोड़ से अधिक किया गबन, 7 लोगों पर केस दर्ज
- भ्रष्ट है यूपी का सिस्टमः SDO ही हैं आरोपी और खुद ही करेंगे अपने कांड की जांच, साहब… ऐसे में पीड़ित को कैसे न्याय मिलेगा
- MP के इस जिले में बिना दशहरा हुआ रावण दहन: रामलीला मेले में शामिल हुए शिवराज सिंह, कहा- आज ही रावण वध और श्री राम का राज तिलक सुखद संयोग
- तांत्रिक राशिद किशोरी को लेकर हुआ फरार, बरामदगी के लिए लोगों ने SSP ऑफिस का किया घेराव, 5 बच्चों का बाप है आरोपी