Rajasthan News: निर्वाचन विभाग ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन कर दिया है। प्रदेश में इस बार 5 करोड़ 29 लाख 31 हजार 152 मतदाता हैं। बता दें कि यह आंकड़ा पिछले विधानसभा चुनाव से 51 लाख 42 हजार 152 अधिक हैं। वहीं थर्ड जेंडर वाले कुल मतदाता 624 हैं।
कुल मतदाताओं में से 18 से 23 साल के 68 लाख युवा मतदाता ऐसे हैं, जो पिछले विधानसभा चुनाव के बाद मतदाता बनने के लिए पात्र हुए हैं। इनमें से 2 लाख 71 हजार 647 मतदाताओं ने इसी साल 18 साल की आयु पूरी की है। पुरूषों में 25 लाख 13 हजार 849 और महिलाओं में 24 लाख 86 हजार 458 की वृद्धि हुई। विधानसभा क्षेत्रवार सर्वाधिक बढ़ोतरी जयपुर जिले के झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 66 हजार 625 हुई, वहीं जयपुर के किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 563 मतदाता कम हुए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार मतदाता सूची में 80 साल या उससे अधिक उम्र के कुल 11 लाख 72 हजार 260 एवं 100 वर्ष से अधिक आयु के कुल 16849 मतदाता हैं। साथ ही कुल 5 लाख 60 हजार 425 मतदाता विशेष योग्यजन हैं। इनमें से होम वोटिंग के विकल्प के साथ मतदाता पोस्टल बैलेट के जरिए 15 नवम्बर से 19 नवम्बर तक मतदान कर सकेंगे। इस दौरान कोई घर पर नहीं मिलेगा तो 20-21 नवम्बर को उसके यहां विशेष मतदान टीम जाएगी। वहीं अनिवार्य सेवा वाले मतदाता 19 से 21 नवम्बर के बीच मतदान कर सकेंगे। इस बार मतदान केन्द्रों की संख्या 52 हजार 139 है जिनमें 383 सहायक मतदान केन्द्र शामिल।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- छत्तीसगढ़ की इरजा कुरैशी ने महज एक साल की उम्र में किया ये बड़ा कमला, तोड़े कई नेशनल और इंटरनेशनल रिकॉर्ड्स
- IND vs ENG: बस दो जीत और… इतिहास रचने की दहलीज पर टीम इंडिया, पहली बार होगा ऐसा!
- जब-जब प्यार पर पहरा हुआ है प्यार और भी गहरा हुआ है… प्रेमी जोड़े ने की love marriage, अब महिला ने पिता पर लगाया ऑनर किलिंग कराने का आरोप, HC से न्याय की गुहार
- पैसे वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद नेशनल अकादमी विवाद गहराया, शिक्षिका ने संचालिका पर बदनाम करने का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने केजरीवाल को बताया ‘झूठेलाल’, बोले- CM रहते जेल जाकर पूरी दिल्ली की इज्जत खराब की, शिशुपाल से की तुलना