Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफतौर पर कहा है कि जो लोग बहन-बेटियों से छेड़छाड़ करते हैं उन्हें सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी।

बता दें कि शहरी और ग्रामीण ओलिंपिक का उद्घाटन करने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि ऐसे लोगों के नाम राजस्थान लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन बोर्ड और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करा रही संस्थाओं को भी भेजे जाएंगे। इन जैसे लड़कों को सरकारी नौकरी नहीं मिल सकेगी। मनचले लोग बहन-बेटियों से बदतमीजी करते हैं। छेड़छाड़ करते हैं, वह हम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।

उन्होंने आत्महत्याओं पर कहा कि आप मान लीजिए अगर किसी का लव अफेयर है। मां-बाप को समझाने की कोशिश करनी चाहिए। उन्हें शादी करने की छूट देनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान में जानबूझकर माहौल खराब किया जा रहा है। जबकि राजस्थान बहुत ही शांतिप्रिय प्रदेश है। राजस्थान की मणिपुर से तुलना कर बदनाम करने की कोशिश हो रही है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें