Rajasthan News: अजमेर जिला प्रशासन को दरगाह व कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई- मेल मिलने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। पुलिस की तमाम सुरक्षा एजेन्सियां अलर्ट हो गई। अधिकारियों ने चप्पे-चप्पे को चेक किया। लेकिन गुरुवार शाम तक चले तलाशी अभियान में कहीं से भी कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली है। फिलहाल अलर्ट जारी है।

कलक्टर कार्यालय में धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद एसपी वंदिता राणा के निर्देश पर एडिशनल एसपी दीपक शर्मा ने पूरे कलेक्ट्रेट परिसर का डॉग स्क्वॉयड टीम, बम निरोधक दस्ते, जिला विशेष शाखा और सीआईडी टीम के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान कलक्टर चेम्बर, कलक्टर कार्यालय, पोर्च, पार्किंग, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आसपास का स्थान, एडीएम सिटी व एसडीएम कार्यालय सहित कलेक्ट्रेट के आसपास के स्थानों को भी चैक किया। लेकिन कहीं कोई विस्फोटक सामग्री या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
ई-मेल में दरगाह का भी जिक्र होने के कारण पुलिस जाप्ता दरगाह भी पहुंचा और उन्होंने दरगाह को खाली कराकर गहन तलाशी ली। दरगाह में सीआईडी जोन के एडिशनल एसपी राजेश कुमार मीणा सहित अजमेर के आधा दर्जन से ज्यादा थानों के थानाधिकारी व पुलिस जाप्ता और सीओ पहुंच गए। इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियों ने भी दरगाह परिसर को चेक किया। लेकिन वहां भी कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई। एसपी राणा ने बताया कि धमकी वाले ई-मेल को लेकर पड़ताल की जा रही है।
फिलहाल कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध सामग्री बरामद नहीं हुई है। सर्च अभी भी जारी है। पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। उन्होंने अजमेर के आमजन से भी अपील की है कि वह किसी भी तरह से डरें नहीं, न ही घबराएं। अगर कहीं भी कोई गड़बड़ी नजर आती या कहीं कोई संदिग्ध वस्तु नजर आती है तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाने, पुलिस कन्ट्रोल रूम या उनके कार्यालय में सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम- पता पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा। साथ ही सूचना पर त्वरित कार्यवाही भी की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- सरकारी स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी : छात्राओं ने नवाचार से दिया भविष्य का संदेश, अतिथियों ने की वैज्ञानिक मॉडलों की सराहना
- CM धामी ने अधिकारियों को हर्बल क्षेत्र में व्यवस्थित रूप से काम करने के दिए निर्देश, कहा- हिमालयी क्षेत्र प्राकृतिक हर्बल…
- कब्र खोदकर बॉडी अवशेष जांच के लिए भेजा: फांसी के फंदे पर मिला था शव, 4 माह बाद जताई हत्या की आशंका
- 3 दर्जन से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल : Indigo Airlines के काउंटर पर यात्रियों का जमावड़ा, खराब व्यवस्था से सभी आक्रोशित, DGCA ने वापस लिया अपना फैसला
- IND vs SA 3rd ODI: इन 2 खिलाड़ियों को बाहर करेंगे कप्तान KL Rahul? बदल जाएगी ओपनिंग जोड़ी! आखिरी वनडे के लिए संभावित Playing XI

