Rajasthan News: शहर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी को बदमाशों की ओर से व्हाट्सएप मैसेज भेजकर 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। व्यापारी ने आदर्शनगर पुलिस थाने में मंगलवार देर शाम को शिकायत दी है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार परिवादी माधव द्वार कॉलोनी आदर्शनगर निवासी यशवंत शर्मा हैं, जो माखूपुरा क्षेत्र स्थित भगवती मशीन टूल्स कम्पनी के संचालक हैं। उन्होंने बताया कि 29 नवम्बर को उनके पास अंजान नम्बर से व्हाट्सएप कॉल आ रहे थे। उन्होंने ध्यान नहीं दिया और कॉल रिसीव नहीं किया। उसके बाद बदमाशों ने उन्हें उसी नम्बर से मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज कर दिया।
जिसमें लिखा है कि आपके कानों में कोई दिक्कत है। इसलिए हमारे कॉल की रिंग सुनाई नहीं दी। आपके ऊपर गोली चलाकर कान की सफाई कर देंगे। उसके बाद मैसेज आया कि आपको हमारे बारे में कोई गलतफहमी हो गई है। ठीक है अब आपको फोन नहीं करेंगे, सीधा आपके सीने में गोली मार देंगे या फिर आपके परिवार के किसी सदस्य को गोली मार देंगे। उसके बाद ही आपको फोन करेंगे। उसके बाद बदमाशों ने मैसेज किया कि आपने भगवती मशीन टूल्स से बहुत पैसा कमा लिया है। अब आपसे पैसा कमाने की हमारी बारी है। हमें आपसे 2 करोड़ रुपए चाहिए। अगर इस बात को नजरअंदाज किया तो सीधे ऊपर जाने की तैयारी कर लेना।
दहशत में परिवार, सुरक्षा की मांग
शर्मा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि इस तरह के मैसेज आने से उनका परिवार दहशत में है। उन्होंने उनकी व परिवार की सुरक्षा की मांग की है। दूसरी ओर पुलिस अधिकारी मामले में कुछ भी बोलने से परहेज करते रहे। थानाप्रभारी भी सम्पर्क नहीं कर रहे थे। थाना स्टाफ यही कहता रहा कि मामला अधिकारी स्तर का है। जबकि पीड़ित व्यापारी का कहना था कि मामले की पूरी जानकारी पुलिस को दे दी है।
पढ़ें ये खबरें
- बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र का चौथे दिन सदन पहुंचे नीतीश कुमार, किशनगंज के लिए फंड जारी करने की कांग्रेस ने की मांग
- नेता प्रतिपक्ष को MPLA कोर्ट का नोटिस: 16 जनवरी को हाजिर होने के आदेश, जानिए क्या है मामला
- मुख्यमंत्री साय ने बीजपुर मुठभेड़ में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, कहा- नक्सलवाद के खिलाफ हमारे जवान मजबूती के साथ लड़ रहे
- दिल्ली की हवा से कैंसर का खतरा: एक साल में 28,000 केस, कैंसर के डराने वाले ये आंकड़े
- नेत्रहीन युवक को प्यार में मिला धोखा: व्हाट्सएप के जरिए हुई दोस्ती, इश्क के समंदर में डूबा तो युवती करने लगी ये डिमांड और फिर…

