Rajasthan News: जयपुर. पुलिस आयुक्तालय की क्राइम ब्रांच (सीएसटी) ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के मामले में उत्तरप्रदेश के एक चिकित्सक, पैथोलॉजिस्ट सहित तीन आरोपियों को पकड़ा है. बस्सी थाना इलाके में सीएसटी ने आरोपियों की कार से 130 ग्राम एमडी ड्रग बरामद की है.

बस्सी पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मथुरा निवासी चिकित्सक शिवकुमार, पैथोलॉजिस्ट देव चौधरी और अलीगढ निवासी कालिया को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों की लग्जरी कार भी जब्त की है.

पुलिस को एक जैसे वीडियो शिव कुमार और देव चौधरी के मोबाइल में मिला है. जिनमें देव मथुरा के ही एक चिकित्सक मनीष से लाल चंदन के 15 पेड़ की खरीद-फरोख्त को लेकर बातचीत कर रहा है. पेड़ों की लंबाई करीब सात फीट बताई जा रही है. इसके अलावा पेड़ों की अलग-अलग फोटो भी देव ने शिवकुमार को वाट्सऐप की है.

पुलिस का मानना है कि आरोपियों के तार चंदन तस्करी से जुड़े हुए हैं. जिसके संबंध में अलग से जांच की जा रही है. आरोपियों के पास से बरामद एमडी ड्रग की कीमत भी करीब साढ़े छह लाख मानी गई है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें